अलवर. जिला सहित समूचे राजस्थान में कोरोना की द्वितीय लहर के चलते प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हुए. जिसका असर अलवर के केंद्रीय कारागृह में देखने को मिला. कोरोना की द्वितीय लहर में केंद्रीय कारागृह में बंद करीब 14 से अधिक कैदी संक्रमित पाए गए. वर्तमान में अलवर के केंद्रीय कारागृह में दो कोरोना संक्रमित मरीज है. जिनका इलाज चल रहा है.
आज केंद्रीय कारागृह में 18 से 44 वर्ष उम्र के कैदियों को कोविड-19 का पहला टीका लगाया गया. अलवर के केंद्रीय कारागृह में करीब 850 से अधिक 18 से 44 उम्र के महिला और पुरूष कैदी विभिन्न मामलों में बंद है. जिनमें से आज करीब 200 के लगभग कैदियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई.
केंद्रीय कारागृह के अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि आज अलवर के केंद्रीय कारागृह में 18 से 44 उम्र के महिला और पुरुष कैदियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. कारागृह में लगे पहले वैक्सीनेशन केम्प में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन की पहली तो कुछ कैदियों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है.
वहीं, आज 18 से 44 उम्र के करीब 200 के लगभग कैदियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई. यादव ने बताया जेल में 850 से अधिक 18 से 44 उम्र के कैदी बंद है. जिनमें महिला और पुरुष दोनों शामिल हैं. वहीं पहले वैक्सीनेसन कैंप में जेल स्टॉफ को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वैक्सीन लगने के बाद कैदियों को कुछ समय के लिए ऑब्जर्वेशन में रखा गया. ताकि वैक्सीन के रिएक्शन होने पर प्राथमिक उपचार दिया जा सके.
पढ़ें- पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस का सोशल मीडिया पर हल्ला बोल
जिले में हुआ हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे में पीसीसी सदस्य और राजीव गांधी पंचायती राज जिलाध्यक्ष बलराम यादव ने रामगढ़ कस्बे में 2 दिन से निजी खर्चे से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर रहे युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके आग्रह पर रामगढ़ आए. राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन की ओर से अलवर जिले में जिलाध्यक्ष बलराम यादव के नेतृत्व माक्स वितरण का कार्य चल रहा है. आज रामगढ़ कस्बे में बलराम यादव ने रामगढ़ कस्बे में दुकानदार और कस्बे में घूम रहे लोगों को 2000 माक्स बाटे और निस्वार्थ भावना से रामगढ़ कस्बे में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करें युवा वर्ग के लोगों का हौसला बुलंद करने के लिए उनके साथ रामगढ़ कस्बे में मेन बाजार मैं हाइपोक्लोराइट सैनिटाइजर छिड़काव कराया.