अलवर. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र अंतर्गत कृषि उपज मंडी के सामने नेमीचंद मार्केट में स्थित एक किराने की दुकान में मंगलवार की दोपहर आग लग गई. दुकानदार के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग लगने से दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया. जिससे दुकानदार को करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
घटना की सूचना पर नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका, एनईबी थाना अधिकारी वीरेंद्र कविया भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. आग की सूचना लगते ही आसपास के सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई.
नगर परिषद आयुक्त सोहन सिंह नरूका ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि नमी चंद मार्केट में एक दुकान में आग लग गई है. सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को रवाना किया गया. कुछ ही देर में दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया. वहीं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली.
पढ़ें- वन्यजीव और मानव के बीच बढ़ रहा टकराव होगा कम, वन विभाग के अधिकारियों को दी जा रही ट्रेनिंग
दुकान मालिक दिनेश कुमार ने बताया कि मे नेमीचंद मार्केट में किराए की दुकान पर परचून की दुकान चलाता हूं. दिनेश जनरल स्टोर के नाम से किराने की दुकान थी. वह सुबह 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. तभी रास्ते में उसे आसपास के लोगों ने सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है. आकर देखा तो दुकान से आग की लपटें निकल रही थी. फायर ब्रिगेड की ओर से मशक्कत के बाद आग पर तो काबू पा लिया गया लेकिन दुकान में रखा करीब 5 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया है.