अलवर. जिले में एक पिता का बेरहम चेहरा सामने आया है. घरेलू विवाद के चलते एक पिता ने अपनी 5 साल की बच्ची को छत से नीचे फेंक दिया. लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज जारी है.
पढ़ें- पढ़ें- अजमेर: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद बच्ची की मां ने अपने पति के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र दिल्ली दरवाजे के समीप एक कलयुगी पिता ने अपनी साढ़े 5 साल की मासूम बेटी चांदनी बाई को 2 मंजिल से नीचे सड़क पर फेंक दिया. इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए. बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई.
बालिका को अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. मामले की सूचना के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी पिता गोपाल को हिरासत में ले लिया है. आरोपी गोपाल की शादी बिहार निवासी महिला से हुई थी. उसकी पत्नी नवम्बर में पीहर चली गई थी और शुक्रवार को वापस अलवर लौटी थी. उसके बाद से नाराज गोपाल पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था और उसको घर से निकाल दिया था. पत्नी भूखे बच्चों को मांग कर दूध लेकर आई तो गोपाल ने दूध फैला दिया और बच्ची के रोने पर उसको मकान की दो मंजिला छत से नीचे फेंक दिया.
पुलिस की सिग्मा टीम ने आरोपी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, बच्ची का इलाज सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में चल रहा है. बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में मां की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. हॉस्पिटल पहुंचकर पुलिस के अधिकारियों ने बच्ची की मां के बयान दर्ज किए.