अलवर. गणेश चतुर्थी के समय गणेश जी, दुर्गा पूजा के समय दुर्गा की मूर्ति और दिवाली के समय लक्ष्मी गणेश जी व इसके अलावा सजावटी सामान में काम आने वाले विशेष तरह के सजावटी सामान अलवर की मिट्टी से बनाए जाते हैं. अलवर की मिट्टी चिकनी होती है, इसलिए इस मिट्टी में यह सामान खान से बेहतर सदस्य तैयार होते हैं. इस कारोबार से जुड़े लोगों ने बताया कि अलवर में बना हुआ सामान देश-विदेश में सप्लाई होता है. करीब 20 से भी ज्यादा देशों में इसकी डिमांड है. वैसे तो साल भर आने वाले ऑर्डर के हिसाब से माल तैयार होता है, लेकिन इस बार कोरोना के चलते हालात खराब है. कामकाज पूरी तरह से ठप हो चुका है. विदेशों से आने वाले ऑर्डर भी इस साल नहीं आए हैं. ऐसे में हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं. इन लोगों को दिवाली से खासी उम्मीदें थी, लेकिन कोरोना के चलते इस बार दिवाली भी फीकी रहेगी.
इस काम में जुड़े हुए लोगों ने बताया की मूर्ति बनाने का काम खासा मेहनत का काम है. पहले अलग-अलग जगह से मिट्टी लाकर उसको मिक्स किया जाता है. उसके बाद मिट्टी को बारीक किया जाता है और पानी में भिगोया जाता है. इसके बाद मिट्टी मुलायम होती है फिर उसको सांचे में डालकर अलग-अलग शेप के डिजाइनर सामान तैयार किए जाते हैं. चाक पर कई तरह के बर्तन, मूर्ति और अन्य सजावटी पोर्ट भी तैयार होते हैं. इस गांव में दुकानदार से लेकर व्यापारी तक सभी लोग जुड़े हुए हैं, लेकिन इस बार कोरोना के चलते सभी का काम ठप है.
यह भी पढ़ें: Special: ब्लड कलेक्शन पर कोरोना की मार, गत वर्ष की तुलना में आधा हुआ ब्लड स्टोरेज
बाहर से आने वाले ऑर्डर कैंसिल हो गए हैं, जबकि स्थानीय बाजारों में भी डिमांड कम हो गई है. दरसअल, प्रशासन की तरफ से त्योहारों के सीजन पर लगने वाली दुकानें भी नहीं लगाई जा रही हैं. इसके अलावा आए दिन बाजार बंद करवाने भीड़-भाड़ नहीं रखने सहित कई गाइडलाइन भी प्रशासन की तरफ से जारी की गई है, जिनकी पालना में खासा समय लगता है. वहीं छोटे दुकानदार उन गाइडलाइन को पूरा नहीं कर पाते हैं. ऐसे में दुकानदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए सभी का व्यवसाय प्रभावित हो रहा है. गणेश चतुर्थी सहित अब तक के सभी त्योहार और कार्यक्रम बेकार रहे. लोगों को इस बार दीपावली से खासी उम्मीदें थी, लेकिन दिवाली का त्योहार भी इस बार फीका रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: स्पेशल: लॉकडाउन और कोरोना ने छिना रोजगार, तो खिलौनों से मिला काम
हजारों लोगों का व्यवसाय हो रहा है प्रभावित...
मूर्ति बनाने वाले और बेचने वालों से लेकर इस व्यापार से हजारों लोग जुड़े हुए हैं, जिनकी रोजी-रोटी त्योहारों के ऊपर निर्भर रहती है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते सभी त्योहार फीके हैं. वहीं लोगों को दिवाली से खासी उम्मीदें थी, लेकिन दिवाली पर भी कामकाज खास नहीं रहने की उम्मीद है. क्योंकि अभी तक लोगों के पास दुकानदार और व्यापारियों के ऑर्डर नहीं आए हैं.
यह भी पढ़ें: Special : देशभर में प्रसिद्ध हैं नागौर में बनी धातु और प्लास्टिक की चूड़ियां, कोरोना काल में 60 फीसदी घटी मांग
लागत में हो रही बढ़ोतरी, कीमत में आ रही कमी...
इस व्यवसाय से जुड़े हुए लोगों ने बताया कि डिमांड नहीं होने के कारण कीमतों में लगातार गिरावट आ रही है. जबकि सामान महंगे हो रहे हैं. इससे लागत में भी बढ़ोतरी हो रही है, जो डिजाइनर दीपक पहले पांच रुपए का तैयार होकर दुकानदार को दिया जाता था. वो आज चार रुपए में तैयार होकर दुकानदार को दिया जा रहा है. लेकिन उसके बाद भी दुकानदार खरीदने के लिए तैयार नहीं है.
यह भी पढ़ें: Special: कोरोना काल में बूंदी के प्रसिद्ध लाख के चूड़े के कारोबार पर भी पड़ी कोरोना की मार, हजारों परिवार परेशान
नहीं मिली सरकार की कोई मदद...
इस व्यापार से जुड़े हुए लोगों ने कहा कि सरकार की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए गए, लेकिन असल में आम इंसान तक सरकार की कोई मदद नहीं पहुंची है. कुछ लोगों को बीपीएल योजना के तहत राशन जरूर मिला है. लेकिन वो भी एक सतत प्रक्रिया है. हर साल मिलता है, इस बार सरकार की तरफ से करोड़ों रुपए देने के दावे किए जा रहे थे. लेकिन आम इंसान तक किसी भी तरह की कोई मदद नहीं पहुंच पाई है.