अलवर. पानी की समस्या को लेकर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता धरना दे रहे हैं. धरना स्थल के पास ही बड़ी संख्या में लोगों ने योग दिवस के मौके पर योग किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए योग कार्यक्रम हुआ. प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार लोगों को घरों में रहकर ही योग करने के लिए कहा गया था, लेकिन भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने सरकार की गाइडलाइन की अवहेलना की.
पढ़ेंः International Yoga Day 2021: BSF जवानों ने उंटों पर दिखाया अद्भुत योगासन
अलवर में योग दिवस के मौके पर कोरोना के चलते इस बार कोई कार्यक्रम नहीं हुए. लोगों ने घरों में रहकर ही योगाभ्यास किया. इस बार सोशल मीडिया पर योग का खासा प्रभाव देखने को मिला. लोग योग की ऑनलाइन क्लास करते हुए दिखाई दिए. अलवर में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह सर्किल के पास बीच सड़क पर योग किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के नेता, विधायक, जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
हर साल योग दिवस के मौके पर अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित होता है. जिसमें हजारों की संख्या में शहर के लोग और स्कूली बच्चे शामिल होते हैं. जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने योग को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है. आज सभी लोग योग कर रहे हैं. इसका फायदा भी लोगों को हुआ है. कोरोना काल में योग ने लोगों की इम्युनिटी बढ़ाई साथ ही लोगों ने योग करके खुद को स्वस्थ रखा.