अलवर. जिले में रविवार रात आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में भिवाड़ी की एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. महिला गर्भवती है और अपना इलाज कराने के लिए गुरुग्राम गई थी. इस दौरान डॉक्टर्स ने उसकी कोरोना जांच की थी. रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली. मामले की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने महिला और उसके पति को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. साथ ही उसके पति का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है.
पढ़ें: लॉकडाउन 5 को लेकर गाइडलाइन जारी, धार्मिक स्थल और शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भिवाड़ी की रहने वाली गर्भवती महिला सोनोग्राफी कराने के लिए गुरुग्राम गई थी. वहां सोनोग्राफी से पहले उसकी कोरोना जांच की गई, जिसमें महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई. अधिकारियों के मुताबिक महिला के घर में सिर्फ दो लोग ही हैं. वहीं, इनके संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आया था. वहीं, जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है. इनमें एक्टिव मरीज 12 हैं. अन्य मरीजों की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है.
पढ़ें: जयपुर में चलती कार में लगी आग, देखते ही देखते बन गया कबाड़
वहीं, अलवर में अभी तक के कोरोना मामलों में साफ है कि पर्याप्त जांच नहीं होने के कारण कोरोना मरीज सामने नहीं आ पा रहे हैं. लगातार कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. यही हालात रहे तो जिले में परेशानी काफी बढ़ सकती है. हालांकि, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना संक्रमण रोकने के लिए तमाम दावे किए जा रहे हैं.
साथ ही बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही रेंडम सैंपल की जांच के दौरान भी बड़ी संख्या में लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वहीं, अब अचानक इलाज के लिए गई गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. इससे पहले खेत में काम करने वाली महिला और सब्जी लेकर जाने वाले ड्राइवर सहित कई ऐसे लोग कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं. इन सभी में कोरोना से संबंधित कोई लक्षण नहीं था.