ETV Bharat / city

प्रदेश में जल्द ही नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी सरकार: सीएम गहलोत - CM Gehlot on Alwar tour

अलवर के तिजारा में नीमली गांव स्थित अनिल अग्रवाल एनवायरनमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही नई पर्यावरण नीति प्रदेश में ला रही है. इसके अलावा सरकार सोलर और विंड पर भी काम कर रही है.

अलवर दौरे पर सीएम गहलोत , CM Gehlot on Alwar tour
प्रदेश में गहलोत सरकार लाएगी नई पर्यावरण नीति
author img

By

Published : Feb 9, 2020, 7:38 PM IST

अलवर. जिले के तिजारा के नीमली गांव स्थित अनिल अग्रवाल एनवायरनमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में पर्यावरण पर वार्षिक मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के लिए पर्यावरण बड़ा चैलेंज है. इसके लिए विकसित देशों को आगे आना चाहिए.

प्रदेश में गहलोत सरकार लाएगी नई पर्यावरण नीति

इस दौरान सीएम गहलोत ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली की हवा कितनी प्रदूषित है, यह हम लोगों को पता है. उन्होंने कहा कि मैं जब भी दिल्ली जाता हूं, मेरी तबीयत खराब होती है. ऐसे में जयपुर आने पर बेहतर हवा मिलती है. गहलोत ने कहा कि सरकार जल्द ही नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी. इसके ऊपर लगातार चर्चा चल रही है और पर्यावरण को बचाने व प्रदूषण कम करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि पर्यावरण रहेगा उसी से हमारी आने वाली पीढ़ी बेहतर होगी.

पढ़ें- विधानसभा में उठ सकता है नवजातों की मौत का मामला, चिकित्सा मंत्री बोले- बच्चों की मौत पर राजनीति शोभा नहीं देती

'सिलिकोसिस बीमारी के सरकार अलग योजना बनाई है'

सीएम गहलोत ने सिलिकोसिस बीमारी का जिक्र करते हुए कहा कि यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है. उन्होंने कहा कि माइनिंग क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को यह बीमारी होती है. गहलोत ने कहा कि पहले इस बीमारी के मरीजों का इलाज टीबी का होता था, लेकिन सरकार ने इसके लिए भी अलग योजना बनाई है. सिलिकोसिस के मरीजों को अब बेहतर इलाज मिलता है, इतना ही नहीं पहले उनको केवल मुआवजा मिलता था. उन्होंने कहा कि मुआवजा में भी बदलाव कर उसको बेहतर किया गया.

पढ़ें- Exclusive : मिलिए उस राजनेता से जो शिक्षा पर सियासत नहीं, सुधार के लिए कर रहा मेहनत...

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सोलर पर काम कर रही है. सोलर और विंड के नए प्लांट लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सोलर के प्रदेश में कई बड़े प्लांट लगेंगे, जिससे बिजली का उत्पादन होगा और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा.

'पर्यावरण आज बड़ी चुनौती है'

देश के बिगड़े हालात पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण आज बड़ी चुनौती है. यह विषय इतना बड़ा है कि इस पर जितना कहा जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी पहली प्रधानमंत्री थीं, जिन्होंने पर्यावरण पर चर्चा की और उसके बाद उन्होंने एक मूवमेंट के रूप में शुरुआत की. साथ ही लगातार आगे भी कई अहम फैसले लिए गए. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग पर्यावरण बचाने के लिए होना चाहिए.

'पर्यावरण बदलाव के कारण हो रही बीमारियां'

सीएम गहलोत ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस एक औपचारिकता बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जब पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने, उसके बाद से लगातार इन मुद्दों पर चर्चा होने लगी और आज पूरा विश्व इस पर चर्चा कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू और कोरोना जैसी बीमारियां भी लगातार पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण आ रहे हैं.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर, प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, अलवर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश, अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता, भिवाड़ी नगर परिषद सभापति श्री राम टावर, तिजारा विधायक संदीप यादव, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया सहित बड़ी संख्या में विधायक और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अलवर. जिले के तिजारा के नीमली गांव स्थित अनिल अग्रवाल एनवायरनमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में पर्यावरण पर वार्षिक मीडिया कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है. 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया. उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के लिए पर्यावरण बड़ा चैलेंज है. इसके लिए विकसित देशों को आगे आना चाहिए.

प्रदेश में गहलोत सरकार लाएगी नई पर्यावरण नीति

इस दौरान सीएम गहलोत ने दिल्ली का उदाहरण देते हुए कहा कि दिल्ली की हवा कितनी प्रदूषित है, यह हम लोगों को पता है. उन्होंने कहा कि मैं जब भी दिल्ली जाता हूं, मेरी तबीयत खराब होती है. ऐसे में जयपुर आने पर बेहतर हवा मिलती है. गहलोत ने कहा कि सरकार जल्द ही नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी. इसके ऊपर लगातार चर्चा चल रही है और पर्यावरण को बचाने व प्रदूषण कम करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि पर्यावरण रहेगा उसी से हमारी आने वाली पीढ़ी बेहतर होगी.

पढ़ें- विधानसभा में उठ सकता है नवजातों की मौत का मामला, चिकित्सा मंत्री बोले- बच्चों की मौत पर राजनीति शोभा नहीं देती

'सिलिकोसिस बीमारी के सरकार अलग योजना बनाई है'

सीएम गहलोत ने सिलिकोसिस बीमारी का जिक्र करते हुए कहा कि यह बहुत ही खतरनाक बीमारी है. उन्होंने कहा कि माइनिंग क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को यह बीमारी होती है. गहलोत ने कहा कि पहले इस बीमारी के मरीजों का इलाज टीबी का होता था, लेकिन सरकार ने इसके लिए भी अलग योजना बनाई है. सिलिकोसिस के मरीजों को अब बेहतर इलाज मिलता है, इतना ही नहीं पहले उनको केवल मुआवजा मिलता था. उन्होंने कहा कि मुआवजा में भी बदलाव कर उसको बेहतर किया गया.

पढ़ें- Exclusive : मिलिए उस राजनेता से जो शिक्षा पर सियासत नहीं, सुधार के लिए कर रहा मेहनत...

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सोलर पर काम कर रही है. सोलर और विंड के नए प्लांट लगाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सोलर के प्रदेश में कई बड़े प्लांट लगेंगे, जिससे बिजली का उत्पादन होगा और पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा.

'पर्यावरण आज बड़ी चुनौती है'

देश के बिगड़े हालात पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण आज बड़ी चुनौती है. यह विषय इतना बड़ा है कि इस पर जितना कहा जाए वह कम है. उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी पहली प्रधानमंत्री थीं, जिन्होंने पर्यावरण पर चर्चा की और उसके बाद उन्होंने एक मूवमेंट के रूप में शुरुआत की. साथ ही लगातार आगे भी कई अहम फैसले लिए गए. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर और मोबाइल का उपयोग पर्यावरण बचाने के लिए होना चाहिए.

'पर्यावरण बदलाव के कारण हो रही बीमारियां'

सीएम गहलोत ने कहा कि आज पर्यावरण दिवस एक औपचारिकता बनकर रह गया है. उन्होंने कहा कि आजादी के बाद जब पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने, उसके बाद से लगातार इन मुद्दों पर चर्चा होने लगी और आज पूरा विश्व इस पर चर्चा कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू और कोरोना जैसी बीमारियां भी लगातार पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण आ रहे हैं.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर, प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, अलवर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश, अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता, भिवाड़ी नगर परिषद सभापति श्री राम टावर, तिजारा विधायक संदीप यादव, किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया सहित बड़ी संख्या में विधायक और कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Intro:अलवर
अलवर के तिजारा में नीमली गांव स्थित अनिल अग्रवाल एनवायरनमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही नई पर्यावरण नीति प्रदेश में ला रही है। इसके अलावा सोलर व विंड पर भी सरकार काम कर रही है। प्रदेश में बड़े सोलर के प्लांट लगाए जा रहे हैं। जिससे पर्यावरण को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचे।


Body:तिजारा के नीमली गांव स्थित अनिल अग्रवाल एनवायरनमेंट ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में पर्यावरण पर वार्षिक मीडिया कांक्लेव का आयोजन किया जा रहा है। 3 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया के लिए पर्यावरण बड़ा चैलेंज है। इसके लिए विकसित देशों को आगे आना चाहिए। दिल्ली का उदाहरण देते हुए गहलोत ने कहा की दिल्ली की हवा कितनी प्रदूषित है। यह हम लोगों को पता है मैं जब भी दिल्ली जाता हूं, मेरी तबीयत खराब होती है। ऐसे में जयपुर आने पर बेहतर हवा मिलती है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्दी नई पर्यावरण नीति लेकर आएगी। इसके ऊपर लगातार चर्चा चल रही है व पर्यावरण को बचाने पर प्रदूषण कम करने के लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। पर्यावरण कम रहेगा उसी से हमारी आने वाली पीढ़ी बेहतर होगी सिलिकोसिस बीमारी का जिक्र करते हुए। गहलोत ने कहा कि यह बड़ी ही खतरनाक बीमारी है। माइनिंग क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को या बीमारी होती है। पहले इस बीमारी के मरीजों का इलाज टीवी का होता था। लेकिन सरकार ने इसके लिए भी अलग योजना बनाई वह सिलिकोसिस के मरीजों को अब बेहतर इलाज मिलता है इतना ही नहीं पहले उनको केवल मुआवजा मिलता था। उसमें भी बदलाव करते हुए उसको बेहतर किया गया। गहलोत ने कहा कि सरकार सोलर पर काम कर रही है सोलर और विंड के नए प्लांट लगाए जा रहे हैं। आने वाले समय में सोलर के प्रदेश में कई बड़े प्लांट लगेंगे। जिससे बिजली का उत्पादन होगा व पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचेगा।


Conclusion:गहलोत ने कहा कि मैं पहले भी अलवर आया था उस समय अलवर की एक नदी को हम लोगों ने देखा व उस पर चर्चा की। देश के बिगड़ रहे हालात पर उन्होंने कहा कि पर्यावरण आज बड़ी चुनौती है। यह विषय इतना बड़ा है कि इस पर जितना कहा जाए वह कम है। इंदिरा गांधी पहली प्रधानमंत्री थी। जिन्होंने पर्यावरण पर चर्चा की। उसके बाद उन्होंने एक मूवमेंट के रूप में शुरुआत की। तो वहीं लगातार आगे भी कई अहम फैसले लिए गए। कंप्यूटर व मोबाइल का उपयोग पर्यावरण बचाने के लिए होना चाहिए। आज पर्यावरण दिवस एक औपचारिकता बनकर रह गया है। छोटे-मोटे कार्यक्रम होते हैं, तो वही नेता भी खानापूर्ति करते हैं। पेट्रोल के बाद अब बिजली की गाड़ियां आने लगी है। आजादी के बाद जब पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने उसके बाद से लगातार इन मुद्दों पर चर्चा होने लगी। आज पूरा विश्व इस पर चर्चा कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू कोरोना जैसी बीमारियां भी लगातार पर्यावरण में हो रहे बदलाव के कारण आ रहे हैं। इसके अलावा भी कई अन्य बीमारी सामने आती है। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह कपूर, प्रदेश के श्रम मंत्री टीकाराम जूली, अलवर प्रभारी मंत्री ममता भूपेश, अलवर नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता, भिवाड़ी नगर परिषद सभापति श्री राम टावर, तिजारा विधायक संदीप यादव किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खेरिया सहित बड़ी संख्या में विधायक कांग्रेसी जन मौजूद रहे।

बाइट- अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.