अलवर. लद्दाख में भारत चीन सीमा पर गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के ओर से किए गए मारपीट को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. हमले में शहीद हुए 20 जवानों को देश भर में श्रद्धांजलि दी जा रही है. चीनी सैनिकों की ओर से घात लगाकर किए गए हमले में शहीद हुए भारतीय जवानों को गुरुवार को अलवर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की ओर से श्रद्धांदलि दी गई.
पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर पहुंचकर 2 मिनट का मौन रखकर शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके बाद सभी कार्यकर्ता नांगली सर्किल पहुंचे और वहां उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला जलाया गया.
भारतीय जनता पार्टी के अलवर जिला अध्यक्ष जिला अध्यक्ष संजय नरूका ने बताया कि, देश से चीन के सामानों का बहिष्कार नहीं कर देते तब तक चीन को भारत की ताकत का एहसास नहीं होगा. इस बार भारत को अपनी इस ताकत को दिखाना होगा. उन्होंने कहा कि जो चीन ने कायराना हरकत की है. ये अब 1962 वाला भारत नहीं है. 21वीं सदी का भारत है.
ये पढ़ें: कोरोना से बचाओ भी और पार्टी का प्रचार भी, BJP नेता लगा के घूम रहे 'कमल' मास्क
उन्होंने कहा कि, चीन ने धोखे से वार किया ऐसे में धोखे से तो कोई भी वार कर सकता है. उन्होंने बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला दहन कर चाइना के सामान का बहिष्कार भी किया गया. साथ ही उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि, चाइना के सामान का बहिष्कार करें और स्वदेशी सामान को अपनाएं. चीन का सामान का बहिष्कार कर अपने देश के सामान को बनाकर उसका प्रचार-प्रसार करना चाहिए.