ETV Bharat / city

अलवर विमंदित बालिका मामला : भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़िता के गांव, कहा- सरकार के इशारे पर चल रहा है पूरा खेल - अलवर विमंदित बालिका मामला

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मूक बधिर बालिका के गांव पहुंचा (BJP team visits Alwar Minor victim home) और परिजनों से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया. मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा नेता रामलाल शर्मा ने कहा कि सरकार के इशारे पर यह पूरा खेल चल रहा है. वहीं, सांसद बाबा बालकनाथ ने कहा कि पीड़िता और उसके भाई बहन की शादी तक की जिम्मेदारी उनकी है.

Alwar minor rape case
अलवर विमंदित बालिका मामला
author img

By

Published : Jan 15, 2022, 3:09 PM IST

Updated : Jan 15, 2022, 9:38 PM IST

अलवर. मानसिक विकलांग बालिका से दुष्कर्म का मामला प्रदेश सरकार के गले की हड्डी बन चुका है. भाजपा की तरफ से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एक टीम बनाई गई है. इस टीम ने पीड़िता व उसके परिजनों से जेके लोन अस्पताल में पहुंचकर मुलाकात की. यह टीम शनिवार को पीड़िता के अलवर स्थित घर भी पहुंची. टीम ने परिजनों से बातचीत की व न्याय का आश्वासन दिलाया.

भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़िता के गांव

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal sharma on Alwar minor case) ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर यह पूरा खेल चल रहा है. शुरुआत में घटना के बाद अलवर पुलिस के अधिकारियों ने पीड़िता के मामा को बुलाया व गैंगरेप की बात कही. उस समय पीड़िता की जांच पड़ताल करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि पीड़िता के साथ सेक्सुअल हरासमेंट हुआ है. पीड़िता की हालत गंभीर देख उसे जयपुर भेजा गया. जिन डॉक्टरों ने इलाज किया, उन्होंने कहा कि इतनी दुखद घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. उस समय भी दुष्कर्म व गैंगरेप की बात सामने आई थी.

पढ़ें: Khachariyawas Response On Alwar Rape Case: भाजपा पर बरसे खाद्य मंत्री, बच्ची के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने का लगाया आरोप

मीडिया से बातचीत में भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर यह पूरा खेल चल रहा है. भाजपा ने आगामी 18 जनवरी तक सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना तैयार कर ली है. जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, भाजपा विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.

भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़िता के गांव

पढ़ें: अलवर विमंदित बालिका मामला: पूनिया बोले- सरकार का U Turn खड़ा कर रहा सवाल, मामले की जांच करे CBI

उन्होंने इस मामले में अलवर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी हटाने की मांग की है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से करानी चाहिए. इसके लिए प्रदेश सरकार को आज ही केंद्र सरकार को पत्र लिखना चाहिए.

सांसद बाबा बालकनाथ ने पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात

शनिवार को पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ पहुंचे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि अलवर प्रशासन केवल सरकार और प्रियंका गांधी को बचाने में लगा हुआ है. सरकार पूरे देश में बदनाम हो रही है, खुद पुलिस के आला अधिकारियों ने दुष्कर्म और गैंगरेप की बात कही थी. आज सभी लोग इस पूरी घटना को हादसे का रूप दे रहे हैं.

सांसद बाबा बालकनाथ ने पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात

सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि पीड़िता और उसके भाई बहन की शादी तक की जिम्मेदारी उनकी है. यह बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर या किसी अन्य कोर्स की पढ़ाई करेंगे, उनकी पूरी पढ़ाई व लालन-पालन का खर्चा उठाएंगे. बालकनाथ ने गहलोत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

अलवर. मानसिक विकलांग बालिका से दुष्कर्म का मामला प्रदेश सरकार के गले की हड्डी बन चुका है. भाजपा की तरफ से इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के लिए एक टीम बनाई गई है. इस टीम ने पीड़िता व उसके परिजनों से जेके लोन अस्पताल में पहुंचकर मुलाकात की. यह टीम शनिवार को पीड़िता के अलवर स्थित घर भी पहुंची. टीम ने परिजनों से बातचीत की व न्याय का आश्वासन दिलाया.

भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़िता के गांव

भाजपा विधायक रामलाल शर्मा (Ramlal sharma on Alwar minor case) ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार के इशारे पर यह पूरा खेल चल रहा है. शुरुआत में घटना के बाद अलवर पुलिस के अधिकारियों ने पीड़िता के मामा को बुलाया व गैंगरेप की बात कही. उस समय पीड़िता की जांच पड़ताल करने वाले डॉक्टरों ने कहा कि पीड़िता के साथ सेक्सुअल हरासमेंट हुआ है. पीड़िता की हालत गंभीर देख उसे जयपुर भेजा गया. जिन डॉक्टरों ने इलाज किया, उन्होंने कहा कि इतनी दुखद घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. उस समय भी दुष्कर्म व गैंगरेप की बात सामने आई थी.

पढ़ें: Khachariyawas Response On Alwar Rape Case: भाजपा पर बरसे खाद्य मंत्री, बच्ची के नाम पर राजनीतिक रोटी सेंकने का लगाया आरोप

मीडिया से बातचीत में भाजपा पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार व मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर यह पूरा खेल चल रहा है. भाजपा ने आगामी 18 जनवरी तक सड़क पर विरोध प्रदर्शन करने की योजना तैयार कर ली है. जब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिलेगा, भाजपा विरोध प्रदर्शन करती रहेगी.

भाजपा प्रतिनिधिमंडल पहुंचा पीड़िता के गांव

पढ़ें: अलवर विमंदित बालिका मामला: पूनिया बोले- सरकार का U Turn खड़ा कर रहा सवाल, मामले की जांच करे CBI

उन्होंने इस मामले में अलवर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को भी हटाने की मांग की है. साथ ही इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की बात कही है. भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय एजेंसी से करानी चाहिए. इसके लिए प्रदेश सरकार को आज ही केंद्र सरकार को पत्र लिखना चाहिए.

सांसद बाबा बालकनाथ ने पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात

शनिवार को पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए अलवर के सांसद बाबा बालक नाथ पहुंचे. उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि अलवर प्रशासन केवल सरकार और प्रियंका गांधी को बचाने में लगा हुआ है. सरकार पूरे देश में बदनाम हो रही है, खुद पुलिस के आला अधिकारियों ने दुष्कर्म और गैंगरेप की बात कही थी. आज सभी लोग इस पूरी घटना को हादसे का रूप दे रहे हैं.

सांसद बाबा बालकनाथ ने पीड़िता के परिजनों से की मुलाकात

सांसद बाबा बालक नाथ ने कहा कि पीड़िता और उसके भाई बहन की शादी तक की जिम्मेदारी उनकी है. यह बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर या किसी अन्य कोर्स की पढ़ाई करेंगे, उनकी पूरी पढ़ाई व लालन-पालन का खर्चा उठाएंगे. बालकनाथ ने गहलोत सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

Last Updated : Jan 15, 2022, 9:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.