ETV Bharat / city

राज्यवर्धन सिंह बोले, सीएम गहलोत ने गुजरात मॉडल एक्सेप्ट किया, लेकिन कॉमन वेल्थ जैसा हाल न हो - etv bharat Rajasthan news

भाजपा के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रविवार को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अलवर पहुंचे. यहां उन्होंने सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान में गुजरात मॉडल एक्सेप्ट किया गया है लेकिन दिल्ली के कॉमन वेल्थ जैसा हाल न हो जाए.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 9:47 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 9:56 PM IST

अलवर. भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रविवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर (Rajyavardhan Singh Rathore in Alwar) पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए (Rajyavardhan Singh Rathore target cm gehlot) कहा कि राजस्थान में खेलकूद को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात मॉडल एक्सेप्ट किया है, लेकिन प्रदेश में दिल्ली कॉमनवेल्थ जैसे हालात न हो जाएं. साथ ही ज्ञानदेव के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मामलों की जांच होनी चाहिए.

भाजपा की तरफ से पूरे देश में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं. अलवर के मंगल परिणय मैरिज गार्डन में रविवार को भाजपा का कार्यक्रम हुआ. इसमें भाजपा के नेता विधायक और अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार की योजनाओं व कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही आगामी समय में एकजुट होकर लोगों के बीच पहुंचने व सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए कहा.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़

पढ़ें. राज्यवर्धन सिंह बोले, लॉ एंड ऑर्डर की समस्या के कारण हुई जालोर की घटना

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांव-गांव में खेल आयोजित कर रहे हैं. गुजरात में 15 साल से खेलों का महाकुंभ चल रहा है. गुजरात को देखकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भी खेलकूद आयोजित करने का फैसला लिया. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुजरात मॉडल को एक्सेप्ट किया है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में खेल के नाम पर प्रदेश में कॉमनवेल्थ जैसा हाल न हो जाए. कॉमनवेल्थ गेम के दौरान कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने करोड़ों रुपए का सामान खरीदने में गड़बड़ी की थी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं. अलवर की घटना हो, जालौर की घटना हो या जयपुर की घटना हो, सभी ने जनता को हिला कर रख दिया है. बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है. बदमाश खुलेआम धमकी देकर घटनाएं कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृहमंत्री जिम्मेदार हैं.

ज्ञानदेव के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी को भी गलत बयानबाजी (Rajyavardhan Singh on Gyaandev Ahuja statement) करने का अधिकार नहीं है. सभी जाति धर्म के लोग सामान हैं. कोई गलत बयान बाजी कर रहा है तो उसकी जांच करानी चाहिए. ईआरसीपी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रुख साफ है. जब भी देश के प्रधानमंत्री से बात होती है तो प्रदेश के सभी मुद्दे पर वह अपनी बात रखते हैं. अब यह फैसला सरकार के ऊपर निर्भर है कि वो किस मुद्दे पर क्या फैसला ले. बिहार में सत्ता परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि इसमें वहां की जनता को नुकसान हुआ है. बिहार की जनता ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार को वोट दिया था. ऐसे में अब जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.

अलवर. भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ रविवार को पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अलवर (Rajyavardhan Singh Rathore in Alwar) पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए (Rajyavardhan Singh Rathore target cm gehlot) कहा कि राजस्थान में खेलकूद को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात मॉडल एक्सेप्ट किया है, लेकिन प्रदेश में दिल्ली कॉमनवेल्थ जैसे हालात न हो जाएं. साथ ही ज्ञानदेव के बयान को लेकर उन्होंने कहा कि मामलों की जांच होनी चाहिए.

भाजपा की तरफ से पूरे देश में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं. अलवर के मंगल परिणय मैरिज गार्डन में रविवार को भाजपा का कार्यक्रम हुआ. इसमें भाजपा के नेता विधायक और अन्य लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हैं. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार की योजनाओं व कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. साथ ही आगामी समय में एकजुट होकर लोगों के बीच पहुंचने व सरकार के कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए कहा.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़

पढ़ें. राज्यवर्धन सिंह बोले, लॉ एंड ऑर्डर की समस्या के कारण हुई जालोर की घटना

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गांव-गांव में खेल आयोजित कर रहे हैं. गुजरात में 15 साल से खेलों का महाकुंभ चल रहा है. गुजरात को देखकर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में भी खेलकूद आयोजित करने का फैसला लिया. ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गुजरात मॉडल को एक्सेप्ट किया है, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. ऐसे में खेल के नाम पर प्रदेश में कॉमनवेल्थ जैसा हाल न हो जाए. कॉमनवेल्थ गेम के दौरान कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने करोड़ों रुपए का सामान खरीदने में गड़बड़ी की थी.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं. अलवर की घटना हो, जालौर की घटना हो या जयपुर की घटना हो, सभी ने जनता को हिला कर रख दिया है. बदमाश खुलेआम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. प्रदेश का माहौल खराब हो रहा है. बदमाश खुलेआम धमकी देकर घटनाएं कर रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृहमंत्री जिम्मेदार हैं.

ज्ञानदेव के बयान पर उन्होंने कहा कि किसी को भी गलत बयानबाजी (Rajyavardhan Singh on Gyaandev Ahuja statement) करने का अधिकार नहीं है. सभी जाति धर्म के लोग सामान हैं. कोई गलत बयान बाजी कर रहा है तो उसकी जांच करानी चाहिए. ईआरसीपी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का रुख साफ है. जब भी देश के प्रधानमंत्री से बात होती है तो प्रदेश के सभी मुद्दे पर वह अपनी बात रखते हैं. अब यह फैसला सरकार के ऊपर निर्भर है कि वो किस मुद्दे पर क्या फैसला ले. बिहार में सत्ता परिवर्तन पर उन्होंने कहा कि इसमें वहां की जनता को नुकसान हुआ है. बिहार की जनता ने केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की नीतीश सरकार को वोट दिया था. ऐसे में अब जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है.

Last Updated : Aug 21, 2022, 9:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.