अलवर. देश में काल बनकर फैल रहे कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चिकित्साकर्मी योद्धा बनकर आमजन को बचाने में लगे हुए हैं. जिसको देखते हुए अब भामाशाह और समाजसेवी संगठन लगातार उनकी मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के भामाशाहों ने राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में दो चैंबर दिए हैं. अब लैब कर्मी इस चैंबर में बैठकर कोरोना संदिग्धों के सैंपल ले सकेंगे. जिससे उनके संक्रमित होने का खतरा कम हो जाएगा.
जिले के राजीव गांधी अस्पताल को कोरोना वायरस का सेंटर बनाया हुआ है. यहां रोज संदिग्ध लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए जयपुर भेजे जाते हैं. सैंपल लेने के दौरान लैब कर्मियों को पीपीई किट पहनने के अलावा अन्य सावधानी बरतनी पड़ती है. लेकिन पीपीई की कमी के चलते कर्मचारियों को संक्रमण से बचाने के लिए भामाशाहों ने अस्पताल को दो चैंबर भेंट किए हैं. इनमें से एक चैंबर कोरोना वायरस ओपीडी और दूसरा चैंबर कोरोना वायरस वार्ड के पास लगाया जाएगा.
पढ़ेंः सिरोहीः 15 साल की नाबालिग से 3 दिन तक बंधक बनाकर दुष्कर्म...घर के पास फेंककर भागे
सामान्य अस्पताल में संसाधनों की कमी के चलते लगातार कर्मचारियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में लगातार अस्पताल प्रशासन की अपील पर भामाशाह आगे आकर अस्पताल प्रशासन की मदद कर रहे हैं. अस्पताल को चैम्बर मिलने से सैंपल लेने में सुविधा होगी, साथ ही यहां काम करने वाले कर्मचारियों को राहत मिलेगी.