अलवर. जिले में सर्दी का कहर जारी है. सर्दी की वजह से रेलवे स्टेशन के बाहर बने फुटपाथ पर सो रही एक महिला की मौत हो गई. महिला सर्दी से मौत के बाद पड़ी रही, लेकिन किसी ने उसकी सुध नहीं ली. एक भिखारी और कुछ यात्रियों ने महिला को देखा तो उसके शरीर में कोई मूवमेंट नहीं होने पर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. रेलवे स्टेशन के बाहर मृत पड़ी महिला के शव को राजीव गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. जीआरपी थाना पुलिस मृतका की शिनाख्त करने में जुटी हुई है.
पढ़ेंः झालावाड़: राजावत के विरोध में उतरे बिजली विभाग के कर्मचारी, प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग
रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया, कि महिला कई दिनों से भूखी थी. शरीर कमजोर होने के बाद सर्दी से महिला की मौत हो गई है. बता दें, कि जिले में सर्दी के सितम के चलते न्यूनतम 2.7 डिग्री तापमान है. दिन का तापमान भी 12 डिग्री रह गया है. स्टेशन पर रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि मृतका राजगढ़ बांदीकुई इलाके की रहने वाली है. भूख और सर्दी से उसकी मौत हुई है.