बहरोड़ (अलवर). बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले 15 दिन कोरोना का पीक टाइम होगा. इस समय कोरोना महामारी को गंभीरता से लेते हुए एक दूसरे का सहयोग करना है.
उन्होंने राज्य सरकार की ओर से जारी किये गये नियमों की पालना करवाने के दिशा निर्देश दिये. साथ ही प्रत्येक ग्राम पंचायत सरंपच को हेडक्वार्टर पर ग्रामीणों की ऑक्सीजन लेवल जांच करने के लिए एक-एक पल्स ऑक्सीमीटर दिया.
पढ़ें- CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को ऑक्सीजन लेवल कम होने पर ही अस्पताल जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्दी ही हर गांव में पल्स ऑक्सीमीटर पहुंचाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को 20 फ्लोमीटर भी लाए गए हैं. कोरोना के मद्देनजर बहरोड़ अस्पताल में 6 चिकित्सक अतिरिक्त लगाए गए हैं. विधायक ने कहा कि इस समय पूरा मेडिकल स्टाॅफ अपनी जान की बाजी लगाकर मरीजों को बचाने का प्रयास कर रहा है.