अलवर. जिले में सांसद बाबा बालक नाथ ने बुधवार को जिला परिषद में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी सरकारी विभागों के अधिकारियों को जनता के काम समय पर करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ आम आदमी को मिलना चाहिए. उसके लिए योजनाओं का प्रचार प्रसार होना जरूरी है. उसके बाद सांसद ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश सरकार व कांग्रेस पर गंभीर आरोप (MP Baba Balak Nath targeted Congress) लगाए. उन्होंने कहा की सरकार में सभी काम अवैध हो रहे हैं. यह सरकार ही अवैध है.
उन्होंने कहा कि कि सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को नहीं मिल पाती है. चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कौन से अस्पताल शामिल हैं. किस तरह से सरकारी योजनाओं में लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके बारे में लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को जगह जगह पर अस्पताल में पोस्टर व बैनर लगाने चाहिए. उन्होंने कहा कि लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है. अधिकारियों की मंशा गलत है. ठेकेदार खुलेआम पानी बेच रहे हैं. ऐसे में साफ है कि जिले में पानी है. लेकिन कुछ ठेकेदारों का उस पर कब्जा है. उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा आम आदमी का काम सबसे पहले होना चाहिए. आम जनता के बदौलत अधिकारियों को वेतन मिलता है, तो वहीं जनप्रतिनिधि को भी जनता चुनती है. उन्होंने अधिकारियों से फीडबैक लिया. इस मौके पर अवैध खनन अवैध वसूली सहित कई मुद्दे मीटिंग में छाए रहे.
पढ़े:प्रदेश सरकार कर रही है तुष्टिकरण की राजनीति: बाबा बालक नाथ
बाबा बालक नाथ ने कहा कि कांग्रेस के नेता विधायक व मंत्री अवैध वसूली अवैध खनन जैसे कामों में लगे हुए हैं. जिससे बदमाशों को संरक्षण मिल रहा है. इसलिए पूरे प्रदेश में हालात खराब हो रहे हैं. उन्होंने राज्यसभा चुनाव के लिए घोषित प्रत्याशियों को लेकर कहा कि कांग्रेस बाहर के नेताओं को प्रदेश से राज्यसभा में पहुंचाने का फैसला लिया. यह फैसला कांग्रेस को महंगा साबित होगा. कांग्रेस पार्टी में अंदर खाने फूट का माहौल है. विधायक नेता एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. आजादी के समय की कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस के प्रदेश में दिक्कत नेता है. लेकिन उन पर भरोसा न करते हुए कांग्रेस पार्टी ने एक बार फिर से भाई भतीजावाद को तूल देते हुए बाहर के नेताओं को राज्यसभा चुनाव में उतारा है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री केवल अपनी सरकार बचाने में लगे हुए हैं. विधायक व नेताओं को खुली छूट मिली हुई है. आने वाले चुनाव में कांग्रेस पूरी तरह साफ हो जाएगी. भाजपा को पूर्ण बहुमत मिलेगा.