अलवर. सहित प्रदेश भर में गांव की सरकार बनने की प्रक्रिया चल रही है. सरपंच और पंच पद के बाद अब उपसरपंच पद के चुनाव की तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है. अलवर में उपसरपंच के चुनाव 18 जनवरी, 23 जनवरी और 30 जनवरी को होंगे. इसके लिए रिटर्निग अधिकारी पंचायत की ओर से वार्ड पंच की घोषणा के बाद उप सरपंच के निर्वाचन के लिए नव निर्वाचित पंच, सरपंचों की बैठक आयोजित की जाएगी.
वहीं दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक आवश्यक होने पर मतदान और मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतगणना और परिणाम की घोषणा की जाएगी. पंचायत आम चुनाव 2020 के तहत मतदान दिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने आदेश जारी कर पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों के सरपंच, उप सरपंच पद के निर्वाचन के लिए मतदान दिवसों को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है.
पढ़ेंः गांवां री सरकार: गजब! प्रत्याशियों के आवेदन फॉर्म लेकर भागे उनके समर्थक
प्रथम चरण में पंचायत समिति तिजारा रेणी और कठूमर में मतदान दिवस 17 जनवरी, द्वितीय चरण में पंचायत समिति रामगढ़ और मालाखेड़ा में पंचायत दिवस 22 जनवरी को अवकाश रहेगा, वहीं तीसरे चरण में किशनगढ़बास, बहरोड़ और गोविंदगढ़ में मतदान दिवस 29 जनवरी को अवकाश रहेगा.