अलवर. सेल टैक्स विभाग की तरफ से व्यवहारी संवाद एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में अलवर की रामगढ़ विधायक साफिया खान, एडीएम सिटी उत्तम सिंह शेखावत व एडीएम द्वितीय भगवत सिंह देवल मौजूद रहे. इस दौरान सेल टैक्स विभाग से जुड़े हुए सीए बार एसोसिएशन, एडवोकेट एसोसिएशन सहित बड़ी संख्या में व्यापारी व सेल टैक्स विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे. इस दौरान विभाग के आला अधिकारियों ने लगातार जीएसटी व अन्य कानूनों में हो रहे बदलाव के बारे में सभी को जानकारी दी.
इस मौके पर प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर लॉन्च की गई कई नई योजनाओं के बारे में भी सभी को बताया. सेल टैक्स विभाग के अलवर संभाग के ज्वाइंट कमिश्नर बीआर बैरवा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने औद्योगिक इकाई लगाने के लिए व्यापारियों को जमीन, बिजली सहित कई तरह के टैक्सों में छूट भी दी है. इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी तो वहीं प्रदेश में व्यापार भी बढ़ेगा.
यह भी पढ़ें : अलवर के स्थानीय सवालों का जवाब नहीं दे पाईं मंत्री ममता भूपेश, प्रेस वार्ता बीच में छोड़ा
ज्वाइंट कमिश्नर बैरवा ने बताया कि प्रदेश सरकार की बजट घोषणा के हिसाब से सबसे ज्यादा और समय पर टैक्स देने वाले तीन कंपनियों को संभाग स्तर पर सम्मानित किया गया है. इनमें अलवर संभाग में हीरो स्कूटर व मोटर साइकिल पहले स्थान पर रही. जबकि दूसरे स्थान पर डाइकिन कंपनी व तीसरे स्थान पर जगुआर कंपनी रही है. प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में अलवर की हीरोमोटोकोर्प को राज्य मित्र के रूप में चुना गया है.
2018-19 में संभाग स्तर पर पहले स्थान पर रही हीरो स्कूटर एंड मोटरसाइकिल कंपनी का टैक्स 328 करोड़ के आसपास रहा था. इस तरह से अन्य कंपनियों के भी टैक्स रहे हैं. बेहतर सेवाएं व टैक्स की राशि के आधार पर कंपनी का चयन किया गया था. सेल टैक्स विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अलवर सहित सभी सेल टैक्स विभाग के सभी संभाग मुख्यालयों पर यह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. वहीं प्रदेश स्तर पर भी एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों के माध्यम से व्यापारियों को मोटिवेट करना व प्रदेश में व्यापार को बढ़ाना ही मकसद है.