अलवर. राज्य सरकार ने अपने संशोधित बजट में अलवर को कई बड़ी सौगातें दी हैं. जिले में 3 जगहों पर राजकीय कॉलेज, एक नगर पालिका, स्कूल-कॉलेज क्रमोन्नत सहित कई घोषणाएं अलवर जिले के लिए की गई है. इसका सीधा फायदा जिले की जनता को मिलेगा.
बजट सत्र पर बहस और प्रश्नकाल की प्रक्रिया के दौरान सरकार की ओर से संशोधित बजट पेश किया गया. इसमें अलवर जिले के लिए कई बड़ी घोषण भी शामिल थी. सबसे ज्यादा ध्यान तिजारा और भिवाड़ी क्षेत्र का रखा गया है. तिजारा, मुंडावर, कठूमर, थानागाजी, राजगढ़-लक्ष्मणगढ़, रामगढ़ और अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र का खासतौर पर ध्यान रखा गया है.
बता दें कि भिवाड़ी में सरकार की तरफ से अतिरिक्त जिला कलेक्टर का पद सृजित किया गया है. इसके अलावा भिवाड़ी में इंडोर स्टेडियम बनाया जाएगा. स्टेडियम के लिए सरकार ने 25 लाख रुपए का बजट दिया है. साथ ही सांसद और विधायक कोष की मदद से निर्माण कराया जाएगा.
पढ़ें- केंद्र सरकार नहीं कर रही सहयोग इसलिए हो रही पैसों की दिक्कतः अशोक गहलोत
वहीं, तिजारा के राजकीय स्नातक कॉलेज को स्नाकोत्तर कॉलेज में क्रमोन्नत किया गया है. इसके साथ ही राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा में विज्ञान संकाय शुरू होगा. मालाखेड़ा, कठूमर और रामगढ़ में राजकीय कॉलेज खोलने और लक्ष्मणगढ़ में नगर पालिका बनाने की घोषणा भी की गई है. थानागाजी के राजकीय कॉलेज में पीजी रसायन विज्ञान और राजनीतिक विज्ञान संकाय खोला जाएगा. अलवर से महुआ जाने वाले स्टेट हाईवे के लिए 35 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.
मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के नीमराणा में सिविल न्यायालय मुंसिफ कोर्ट खोलने की घोषणा सरकार द्वारा की गई है. इसके अलावा कठूमर में आईटीआई स्किल सेंटर की स्थापना भी की जाएगी. सरकार द्वारा अलवर के लिए कई बड़ी घोषणा की गई तो इनमें तिजारा विधानसभा का खास ध्यान रखा गया है.