अलवर. अलवर के राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा के मामले में अब सीआईडी सीबी जांच करेगी. इस मामले में विधायक ने विद्युत निगम के कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई है. ऐसे भी विद्युत निगम ने सभी लोगों को निलंबित कर दिया है. राजगढ़ विधायक के खिलाफ पहले भी कई आरोप लग चुके हैं. राजगढ़ विधायक के बेटे के कई ऑडियो वायरल हो चुके हैं.
पढ़ें: पुलिस कार्रवाई से नाराज सांसद किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे थाने, जल्द कार्रवाई के निर्देश
विद्युत निगम के कर्मचारियों ने राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधायक जौहरी लाल मीणा पर मारपीट का आरोप लगाया है. उनके खिलाफ फोन करके अपने घर बुलाकर गाली गलौज करने और गाड़ी पर तोड़फोड़ कर मारपीट करने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी. इस मामले में विधायक की तरफ से भी बिजली विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआरदर्ज कराई गई. अलवर में कई दिनों तक इस मामले में हंगामा हुआ. विधायक पर कई गंभीर आरोप लगे. इस मामले से जुड़ा हुआ एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया.
पढ़ें: प्रतापगढ़ विधायक ने खोला पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के खिलाफ मोर्चा, उठाया वफादारी पर सवाल
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने विधायक और उसके बेटे के खिलाफ आरोप लगाए हुए प्रदर्शन किया. कर्मचारियों के पार्क में राजगढ़ क्षेत्र के लोगों द्वारा सभा की गई. इस मामले में अब जांच पड़ताल सीआईडी सीबी द्वारा की जाएगी. अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा की विधायक संबंधित मामला की जांच पड़ताल मुख्यालय स्तर पर की जाती है. इसलिए यह मामला सीआईडी सीबी को भेज दिया गया है. इस मामले में जांच पड़ताल दोनों तरफ से सीआईडी सीबी करेगी. इस मामले में विद्युत निगम ने मूलचंद मीणा, महेश मीणा, अशोक कुमार, बनवारी बेरवा, निर्मल मीणा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित कर दिया है. साथ ही, विभागीय जांच पड़ताल भी इनके खिलाफ की जा रही है.