ETV Bharat / city

ऑनलाइन ठगी की घटनाओं से बचाने के लिए अलवर पुलिस करेगी लोगों को जागरूक

अलवर में लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं. जिसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अब सतर्क हो गई है. इस समस्या के समाधान के लिए अब जिला पुलिस की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी की जाएगी. जिसके माध्यम से लोगों को मोबाइल सिम खरीदने, ओटीपी और बैंक अकाउंट की जानकारी किसी को नहीं देने, एटीएम से जुड़ी जानकारी दी जाएगी.

author img

By

Published : Sep 3, 2020, 3:46 AM IST

rajasthan news, alwar news
अलवर पुलिस करेगी लोगों को जागरूक

अलवर. शहर में तेजी से बढ़ती ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस अब लोगों को जागरूक करेगी. पुलिस की तरफ से ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की जाएगी. मोबाइल सिम खरीदने, ओटीपी और बैंक अकाउंट की जानकारी किसी को नहीं देने, एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सहित कई अहम जानकारियां लोगों को दी जाएगी.

ऑनलाइन ठगी घटनाओं के लिए अलवर पूरे देश में बदनाम है. लोगों को ओएलएक्स और फेसबुक के माध्यम से सस्ती दरों पर वाहन बेचने, लॉटरी, केवाईसी, सोने की ईंट बेचने सहित कई तरह से सोशल साइट और व्हाट्सएप की मदद से लोगों के साथ आए दिन ठगी की घटनाएं होती है.

पढ़ें- पुलिस ने मुखिया गुर्जर को बानसूर में घुसने से रोका...चकमा दे किया गांवों का दौरा

वहीं, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी की एफ आई आर दर्ज होती है. ठगी करने वाले लोग अलवर के आस-पास के क्षेत्र के होते हैं. इतना ही नहीं अलवर में आस-पास के क्षेत्र में बैठ कर लोग देशभर के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ऐसे में अलवर की छवि खराब हो रही है.

बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए अलवर पुलिस ने अब लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है. अलवर में विशेष अभियान चलाते हुए पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही ओएलएक्स फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों को भी पुलिस की तरफ से सूचना भेजी जा रही है. जिसके तहत फर्जी तरह से ठगी करने वाले लोगों के अकाउंट ब्लॉक करने और अन्य सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर में रिटेल दुकानदार सिम का फर्जीवाड़ा करते हुए फर्जी तरह से एक आईडी पर दो से तीन सिम जारी कर लेते हैं. इन सिम को महंगे दामों पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को बेच दिया जाता है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिम खरीदते समय सावधानी रखें. कंपनी के अधिकृत विक्रेताओं से सिम कार्ड खरीदें.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अन्य कोई आईडी किसी काम के लिए दे रहे हैं. तो उस पर जिस उपयोग में आईडी काम आएगा. उसका कारण लिखें. अपने बैंक का ओटीपी, बैंक का अकाउंट नंबर और बैंक से जुड़ी हुई जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें. उन्होंने कहा कि लॉटरी के नाम पर भ्रमित ना हो. अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेज रहा है या कोई लिंक भेज रहा है. उसको क्लिक ना करें. क्योंकि अकाउंट में पैसे जमा करने का कोई भी मैसेज लिंक पर नहीं होता है.

पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में प्रसाद में मिले लड्डू खाने से 6 श्रमिकों की बिगड़ी तबीयत, केस दर्ज

इसके अलावा अनजान लोगों को अपने सोशल साइट पर ना जोड़ें और किसी से अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें. एसपी ने कहा कि पुलिस की तरफ से अलवर में विशेष अभियान चलाते हुए ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की जाएगी. इसके अलावा लगातार लोगों को जागरूक करने का काम भी पुलिस की तरफ से किया जाएगा.

अलवर. शहर में तेजी से बढ़ती ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस अब लोगों को जागरूक करेगी. पुलिस की तरफ से ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की जाएगी. मोबाइल सिम खरीदने, ओटीपी और बैंक अकाउंट की जानकारी किसी को नहीं देने, एटीएम और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सहित कई अहम जानकारियां लोगों को दी जाएगी.

ऑनलाइन ठगी घटनाओं के लिए अलवर पूरे देश में बदनाम है. लोगों को ओएलएक्स और फेसबुक के माध्यम से सस्ती दरों पर वाहन बेचने, लॉटरी, केवाईसी, सोने की ईंट बेचने सहित कई तरह से सोशल साइट और व्हाट्सएप की मदद से लोगों के साथ आए दिन ठगी की घटनाएं होती है.

पढ़ें- पुलिस ने मुखिया गुर्जर को बानसूर में घुसने से रोका...चकमा दे किया गांवों का दौरा

वहीं, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित देश के विभिन्न हिस्सों में ठगी की एफ आई आर दर्ज होती है. ठगी करने वाले लोग अलवर के आस-पास के क्षेत्र के होते हैं. इतना ही नहीं अलवर में आस-पास के क्षेत्र में बैठ कर लोग देशभर के लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ऐसे में अलवर की छवि खराब हो रही है.

बिगड़ते हुए हालातों को देखते हुए अलवर पुलिस ने अब लोगों को जागरूक करने का फैसला लिया है. अलवर में विशेष अभियान चलाते हुए पुलिस की तरफ से लोगों को जागरूक किया जाएगा. साथ ही ओएलएक्स फेसबुक सहित अन्य सोशल साइटों को भी पुलिस की तरफ से सूचना भेजी जा रही है. जिसके तहत फर्जी तरह से ठगी करने वाले लोगों के अकाउंट ब्लॉक करने और अन्य सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.

पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा कि अलवर में रिटेल दुकानदार सिम का फर्जीवाड़ा करते हुए फर्जी तरह से एक आईडी पर दो से तीन सिम जारी कर लेते हैं. इन सिम को महंगे दामों पर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों को बेच दिया जाता है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सिम खरीदते समय सावधानी रखें. कंपनी के अधिकृत विक्रेताओं से सिम कार्ड खरीदें.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड और अन्य कोई आईडी किसी काम के लिए दे रहे हैं. तो उस पर जिस उपयोग में आईडी काम आएगा. उसका कारण लिखें. अपने बैंक का ओटीपी, बैंक का अकाउंट नंबर और बैंक से जुड़ी हुई जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें. उन्होंने कहा कि लॉटरी के नाम पर भ्रमित ना हो. अगर कोई व्यक्ति आपको मैसेज भेज रहा है या कोई लिंक भेज रहा है. उसको क्लिक ना करें. क्योंकि अकाउंट में पैसे जमा करने का कोई भी मैसेज लिंक पर नहीं होता है.

पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में प्रसाद में मिले लड्डू खाने से 6 श्रमिकों की बिगड़ी तबीयत, केस दर्ज

इसके अलावा अनजान लोगों को अपने सोशल साइट पर ना जोड़ें और किसी से अपनी पर्सनल जानकारी शेयर ना करें. एसपी ने कहा कि पुलिस की तरफ से अलवर में विशेष अभियान चलाते हुए ऑनलाइन ठगी की घटनाओं को रोकने के लिए नई गाइडलाइन जारी की जाएगी. इसके अलावा लगातार लोगों को जागरूक करने का काम भी पुलिस की तरफ से किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.