अलवर. मुंडावर का रहने वाला सत्येंद्र कुमार गीतानंद शिशु अस्पताल स्थित एमटीसी वार्ड में मेडिकल ऑफिसर के पद पर कार्यरत है (Alwar Drunk Nurse On Duty). अलवर में किराए का कमरा लेकर रहता है. शुक्रवार रात को सत्येंद्र सिंह शराब के नशे में ड्यूटी पर पहुंचा और हॉस्पिटल में खूब हंगामा किया. वहां मौजूद मरीजों संग बदतमीजी भी की. मरीजों और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया. फिर मामले की सूचना डॉक्टर को दी. ड्यूटी डॉक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की तो नाराजगी मीडिया के सामने जाहिर की.
मीडिया के हस्तक्षेप से बनी बात: कुछ देर में मीडिया कर्मी अस्पताल पहुंचे (Alwar drunk Nursing Staff). उन्होंने इस पूरे मामले की जानकारी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान को दी. इस पर पीएमओ ने हॉस्पिटल में रात्रि ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया. मेडिकल ऑफिसर का मेडिकल कराने के निर्देश दिए. रात के समय पुलिस चौकी पर तैनात स्टाफ ने उसकी मेडिकल जांच करवाई.
मेडिकल जांच में हुआ खुलासा: मेडिकल जांच रिपोर्ट में शराब की पुष्टि हुई (Alwar Drunk Nurse On Duty). जिसके बाद सत्येंद्र कुमार को प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने तुरंत एपीओ कर दिया. इस मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई. जिन्होंने इसे नियम विरुद्ध बताया. कहा कि ड्यूटी पर शराब पीकर आना अपराध है. मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ हो सकता है. ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.
दरअसल, अस्पताल में रात के समय ड्यूटी पर नाइट सुपर और अन्य लोगों को लगाया हुआ है. वो सभी वार्ड और पूरे अस्पताल का राउंड लेते हैं. इस दौरान गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील चौहान ने कहा कि सत्येंद्र कुमार के खिलाफ पहले भी शिकायत मिली है. इसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है.