अलवर. सूर्यनगर के पास दिवाकरी में रहने वाली राजा कुमारी पुत्री हरि सिंह परिवार के साथ रहती हैं. राजा अभी बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई अलवर के गौरी देवी महाविद्यालय से कर रही हैं. पांच साल की उम्र से ही वो संगीत सीख रही हैं. हरि सिंह आयुर्वेद दवाओं का काम करते थे. राजा के बड़े भाई रवि प्रकाश पेशे से जादूगर हैं और घर का खर्च रवि चलाते हैं.
परिवार की आर्थिक हालत ठीक नहीं होने के बाद भी लगातार राजा संगीत सीख रही हैं. हाल ही में इंडियन आइडल सीजन 12 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना था. उसकी जानकारी मिलते ही राजा ने ऑनलाइन आवेदन किया और इंडियन आइडल की टीम के अनुसार अपनी परफॉर्मेंस के वीडियो बनाकर भेजें. इसके बाद कई बार इंडियन आइडल की टीम की तरफ से राजा का उसके परिवार के लोगों से संपर्क किया. कई तरह के सत्यापन कराए गए, तो वहीं दस्तावेज भी मांग गए. कई दिनों की इस प्रक्रिया में लगातार राजा और उसके परिवार के सदस्य लगे रहे.
यह भी पढ़ेंः अलवर: मां और दो बच्चियों की मौत के बाद ससुराल पक्ष ने गुपचुप तरीके से जलाए शव, अब पुलिस जांच में जुटी
हाल ही में एक ईमेल के माध्यम से राजा को इंडियन आइडल में चयन की जानकारी मिली और अगले राउंड में जाने का पता चला. इसके बाद उन्होंने फोन करके कन्फॉर्मेशन किया. इस पर इंडियन आइडल की टीम ने उनके चयन होने की जानकारी दी. उसके बाद से लगातार परिवार में खुशी की लहर है. Etv Bharat से खास बातचीत में राजा कुमारी ने कहा कि संगीत उनका जीवन है, वो एक पल के लिए बिना खाना खाए रह सकती हैं. लेकिन बिना संगीत के नहीं रह सकती हैं.
उन्होंने बताया कि पांच साल की उम्र से लगातार संगीत सीख रही हैं. अभी संगीत सीखने का काम जारी है. अलवर में संगीत गुरु चिन्मय पाराशर के पास वो लगातार अभ्यास कर रही हैं तो वहीं हरमोनियम और अन्य वाद्ययंत्र का अभ्यास अन्य जगहों पर करती हैं. उन्होंने कहा कि उनके गुरु उनके पिता हैं. उन्होंने बचपन से अपने पिता को गाते हुए सुना है. अगर जीवन में वो कुछ बनती है तो उसके पीछे उनके परिवार का पूरा हाथ है. क्योंकि उनके परिवार के लोगों ने अपनी इच्छाएं मारकर उनके सपनों को पूरा करने का प्रयास किया है.
यह भी पढ़ेंः अलवर: लॉकडाउन के दौरान ड्रोन से रखी जा रही पैनी नजर
राजा के पिता हरि सिंह ने कहा कि अब तक वह कई हरमोनियम को खराब कर चुकी हैं. उनका घर शहर से काफी दूर है. ऐसे में संगीत की क्लास के लिए उसका भाई और उनकी मां उनको छोड़कर व लेकर आती थीं. इसमें खासी दिक्कत आती थी तो वहीं खर्चा बहुत होता था. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी वो लगातार अपनी बेटी का सपना पूरा करने में लगे रहे. राजा ने कहा कि वो पिछले सीजन में भी अप्लाई कर चुकी हैं. ऑडिशन देने के लिए वो जयपुर गई थीं. लेकिन ऑडिशन से उनको निराश लौटना पड़ा था. इंडियन आइडल की टीम ने अगले राउंड से संबंधित जानकारी आगामी दिनों में बताने के लिए कहा है.