भिवाड़ी (अलवर). जिले के टपूकड़ा में अलवर की एसीबी टीम ने टपूकड़ा हल्का के एक पटवारी को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया (alwar acb caught patwari taking bribe) है. एसीबी की टीम ने पटवारी से रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली है. एसीबी की ओर से आरोपी पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
एंटी करप्शन ब्यूरो अलवर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह मीणा ने बताया कि भटकोल शेखपुर अहीर के रहने वाले परिवादी सतपाल पुत्र चन्द्रभान राजपूत से हल्का के पटवारी महेश कुमार गुर्जर ने उसकी भूमि का नामांतरण करने की एवज में 15 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत परिवादी ने अलवर एसीबी कार्यालय में की. जिसके बाद एसीबी की ओर से 25 जुलाई को मामले का सत्यापन कराया गया.
पढ़ें: ACB Action in Chittorgarh : 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते कांस्टेबल गिरफ्तार...
आरोपी पटवारी ने परिवादी से 15 हजार रूपये रिश्वत की मांग की. लेकिन बाद में वह 5 हजार रुपए पर सहमत हो गया, मामला सही पाए जाने पर एसीबी की टीम ने मंगलवार को पटवारी को ट्रैप करने के लिए जाल बिछाया. एसीबी के बिछाए जाल के अनुसार परिवादी पटवारी के पास 5 हजार रुपए की रिश्वत लेकर पहुंचा और पटवारी ने उसे लेकर रख लिया. जिसके बाद इशारा मिलते ही कजारिया फैक्ट्री के पास पटवारी के निजी कार्यालय पर ही एसीबी ने पटवारी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी पेंट की जेब से 5 हजार रुपए रिश्वत की राशि को भी बरामद कर लिया. जिसके बाद एसीबी की टीम आरोपी पटवारी को टपूकड़ा थाना लेकर आई है. जहां एसीबी की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.