अलवर. जिले के मालाखेड़ा पुलिस ने बगैर लाईसेंस और बगैर परमीट के 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की है. इसके साथ ही करीब 500 लीटर वास शराब गड्ढे में प्लास्टिक की पोलोथीन लगाकर भरी हुई मिली. जिसे भी पुलिस जब्त कर लिया है. पुलिस ने शराब बनाने की भट्टियों को भी तोड़ दिया.
पढ़ेंः पंचायती राज चुनाव 2020: डूंगरपुर में ठंड के बीच पहले चरण का मतदान शुरू, मास्क अनिवार्य
अलवर जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम की ओर से लोकन एवं स्पेशल एक्ट अभियान चलाया जा रहा है. जिसकी पालना में श्री मन लाल मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलवर और शपात खां वृताधिकारी वृत अलवर ग्रामीण के निर्देश में और पुलिस थाना मालाखेड़ा के थानाधिकारी सज्जन कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.
जिसमे श्री महावीर सिह स0 उ0 नि0 ओ पी अकबर पुर, श्री इंद्राज कानि0 1827 ओ पी अकबरपुर, श्री राजेश कुमार हैड कानि0 84 ओ पी अकबर पुर थाना, श्री सतपाल कानि0 1381 ओ पी अकबर पुर को शामिल किया गया.
जिन्हें मुखबिर की ओर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बगैर लाईसेंस और बगैर परमिट के अवैध हथकढ़ शराब नावली के जंगल में बना रहा है. मुखबिर की ओर से बताए गए स्थान पर पुलिस पहुंची जहां काफी तलाश करने पर एक स्थान मिला जहां भट्टियां जल रही थी.
पढ़ेंः डकैती की साजिश रचते 7 लोग गिरफ्तार, 2 महिलाएं भी शामिल...अवैध हथियार और कारतूस बरामद
पुलिस ने वहां मौजूद घनश्याम पुत्र प्रभुदयाल मीणा उम्र 35 साल निवासी पृथ्वीपुरा थाना मालाखेड़ा को गिरफ्तार किया. जिसने पूछताछ करने पर बगैर लाईसेंस और बगैर परमीट के पाया गया. जिसके पास 20 लीटर अवैध हथकढ़ शराब जब्त की. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.