अलवर. जिले के एनईबी थाना क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी में सोमवार को संदिग्ध परिस्थिति में एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सामान्य चिकित्सालय पहुंचाया और पुलिस की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार दुर्गा कॉलोनी निवासी 30 वर्षीय फूल सिंह अविवाहित था और घर में अकेला ही रहता था. बता दें कि मृतक कबाड़ी का काम करता था.
मृतक के भाई नेतराम ने बताया कि फूल सिंह अकेला ही घर में रहता था. दोपहर बाद पड़ोसियों ने सूचना दी कि फूल सिंह की मौत हो गई है. पड़ोसियों ने बताया कि उसकी लाश सड़ी गली हालत में घर में पड़ी है, जिसमें से बदबू आ रही है. उन्होंने बताया कि इसके बाद मौके पर आकर देखा तो फूल सिंह मृत मिला. नेतराम ने बताया कि शव के समीप रक्त पड़ा हुआ मिला है जिससे उन्हें शक है कि इसे मारा गया है.
पढ़ें- भरतपुरः एक ही परिवार के दो पक्षों में खूनी संघर्ष...8 लोग घायल
एनईबी थाना पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक भूषण कुमार ने बताया कि फूल सिंह शराब पीने का आदी था, जिसका सड़ा गला शव मिला है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य चिकित्सालय में रखवा दिया गया है. भूषण कुमार ने बताया कि अभी परिजनों द्वारा कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है, जैसी भी रिपोर्ट दी जाएगी उसी आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.