अलवर. जिले की कोटकासिम थाना क्षेत्र अंतर्गत खेत में काम करने गए एक किसान को जहरीले जानवर ने काट लिया. जो अचेत अवस्था में खेत में ही गिर गया. जिसके बाद किसान के मुंह से झाग आने लग गया. परिजनों को जब इस बात की सूचना मिली तो तुरंत खेत पर पहुंचे और किसान को किशनगढ़ बास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां गंभीर हालत होने के चलते डॉक्टरों ने उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. जहां सोमवार अलसुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. पुलिस की ओर से सोमवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है.
अलवर जिले के कोटकासिम थाने के हेड कांस्टेबल भजनलाल ने बताया कि परिजनों ने बताया कि रोशन पुत्र हजारीलाल उम्र 55 वर्ष निवासी कानीतीगावा का रहने वाला था. जो अपने खेत पर काम करने के लिए गया था. जिसे खेत में काम करते वक्त किसी जहरीले जानवर ने काट लिया. जिसके कारण वो अचेत अवस्था में गिर गया. जिसे परिजनों ने अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया.
पढ़ें- अलवर में रविवार को आए 186 नए Corona Positive, तेजी से बढ़ रहा संक्रमितों का आंकड़ा
जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. जिसके शव को अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. जहां सोमवार दोपहर परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस की ओर से मौत के कारणों की जांच की जा रही है.