ETV Bharat / city

अलवर में होगा 75 फुट ऊंचे रावण का दहन, विशेष तकनीक से धीरे-धीरे जलेगा रावण - रावण का दहन

अलवर में इस साल 75 फुट ऊंचे रावण का दहन किया (Ravan Dahan in Alwar) जाएगा. रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का निर्माण अंतिम चरण में है. पुतलों का निर्माण खास पेपर व ईको फ्रेंडली पन्नी से किया जा रहा है. पुतले धीरे-धीरे जलें, इसके लिए विशेष तकनीक काम में ली जा रही है.

75 feet Ravan Dahan in Alwar with special technique
अलवर में होगा 75 फुट ऊंचे रावण का दहन, विशेष तकनीक से धीरे-धीरे जलेगा रावण
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Sep 27, 2022, 7:34 PM IST

अलवर. इस साल जिले में 75 फुट ऊंचे रावण का दहन (75 feet Ravan Dahan in Alwar) होगा. रावण दहन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आगरा, मेरठ, भरतपुर, डीग व दिल्ली के कारीगर रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का निर्माण कर रहे हैं. रावण के पुतले का निर्माण विशेष पेपर व ईको फ्रेंडली पन्नी से किया जा रहा है. रावण के पुतलों के निर्माण में कारीगर विशेष तकनीक काम में ले रहे हैं. इस तकनीक से रावण का पुतला धीरे-धीरे जलेगा.

कोरोना के चलते 2 साल तक रावण दहन का आयोजन नहीं हो पाया. रावण दहन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. रावण दहन के पुतले निर्माण में विशेष तकनीक काम में ली जा रही है. रावण दहन में पंजाब का बैगपाइपर बैंड धूम मचाएगा. आगरा, मेरठ, भरतपुर, डीग, दिल्ली के करीब 10 से ज्यादा कारीगर पुतलोंं का निर्माण कर रहे हैं. पुतलों के निर्माण में कागज आगरा, अलीगढ़, दिल्ली से मंगवाया गया है. कारीगरों ने कहा कि यह पेपर काला, पिले रंग का व मजबूत है. पुतलों के लिए लकड़ियां गोवर्धन से लाई गई हैं.

पढ़ें: Special: कोरोना की चपेट में रावण, कारीगरों की कमाई पर कोरोना राक्षस का संकट

अलवर में रावण दहन कार्यक्रम पुरुषार्थी समाज की तरफ से किया जाता है. पुरुषार्थी समाज व रावण दहन कार्यक्रम के पदाधिकारियों ने बताया कि इस साल कार्यक्रम अलग व बेहतर होगा. जयपुर से आतिशबाजी की व्यवस्था की गई है. आयोजन में जिले के दोनों मंत्री शामिल होंगे. देश की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं. इसलिए अलवर में 75 फुट का रावण होगा. आजादी से पहले से अलवर में पुरुषार्थी समाज रावण दहन कार्यक्रम करता आ रहा है. रावण दहन से पहले शोभायात्रा निकलेगी.

अलवर. इस साल जिले में 75 फुट ऊंचे रावण का दहन (75 feet Ravan Dahan in Alwar) होगा. रावण दहन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. आगरा, मेरठ, भरतपुर, डीग व दिल्ली के कारीगर रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का निर्माण कर रहे हैं. रावण के पुतले का निर्माण विशेष पेपर व ईको फ्रेंडली पन्नी से किया जा रहा है. रावण के पुतलों के निर्माण में कारीगर विशेष तकनीक काम में ले रहे हैं. इस तकनीक से रावण का पुतला धीरे-धीरे जलेगा.

कोरोना के चलते 2 साल तक रावण दहन का आयोजन नहीं हो पाया. रावण दहन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. रावण, कुंभकरण व मेघनाथ के पुतले का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. रावण दहन के पुतले निर्माण में विशेष तकनीक काम में ली जा रही है. रावण दहन में पंजाब का बैगपाइपर बैंड धूम मचाएगा. आगरा, मेरठ, भरतपुर, डीग, दिल्ली के करीब 10 से ज्यादा कारीगर पुतलोंं का निर्माण कर रहे हैं. पुतलों के निर्माण में कागज आगरा, अलीगढ़, दिल्ली से मंगवाया गया है. कारीगरों ने कहा कि यह पेपर काला, पिले रंग का व मजबूत है. पुतलों के लिए लकड़ियां गोवर्धन से लाई गई हैं.

पढ़ें: Special: कोरोना की चपेट में रावण, कारीगरों की कमाई पर कोरोना राक्षस का संकट

अलवर में रावण दहन कार्यक्रम पुरुषार्थी समाज की तरफ से किया जाता है. पुरुषार्थी समाज व रावण दहन कार्यक्रम के पदाधिकारियों ने बताया कि इस साल कार्यक्रम अलग व बेहतर होगा. जयपुर से आतिशबाजी की व्यवस्था की गई है. आयोजन में जिले के दोनों मंत्री शामिल होंगे. देश की आजादी के 75 साल पूरे हो चुके हैं. इसलिए अलवर में 75 फुट का रावण होगा. आजादी से पहले से अलवर में पुरुषार्थी समाज रावण दहन कार्यक्रम करता आ रहा है. रावण दहन से पहले शोभायात्रा निकलेगी.

Last Updated : Sep 27, 2022, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.