ETV Bharat / city

बड़ी खबरः RAC ट्रेनिंग सेंटर में कोरोना की सेंध, 8 जवान पॉजिटिव

अलवर में कोरोना के एक साथ 25 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है. इन पॉजिटिव मरीजों में सबसे ज्यादा राजस्थान आर्म्ड कंपनी के जवान शामिल हैं, जो अलवर के मीणापुरा में तैनात हैं. इसके साथ ही एक बटालियन दिल्ली में तैनात है जिसमें कुछ जवानों को खांसी जुकाम की शिकायत होने के चलते उनकी जांच कराई गई. जिसके बाद 8 जवानों की रिपोर्ट पॉजिटव पाई गई है.

राजस्थान न्यूज, alwar news
अलवर में सामने आए 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 9:57 AM IST

Updated : Jun 13, 2020, 10:55 AM IST

रामगढ़ (अलवर). जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अलवर में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा राजस्थान आर्म्ड कंपनी के 8 जवान भी शामिल हैं, जो अलवर के मीणा पुरा में तैनात हैं.

अलवर में सामने आए 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

8 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार राजस्थान आर्म्ड कंपनी आरएसी की एक बटालियन दिल्ली में तैनात है. इनमें से 18 लोगों को खांसी, जुकाम की शिकायत थी. उसके बाद ये मीणा पुरा स्थित अपने सेंटर पर आ गए. यहां पर 11 जवानों के कोविड-19 के सैंपल लिए गए. जिनमें से 8 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि तीन लोगों की जांच नेगेटिव आई है.

राजस्थान न्यूज, alwar news
मीणा पुरा आरसी के 8 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव

6 जवानों की जांच होना अभी बाकी

आरएसी सेंटर मीणापुरा के शीशराम ने बताया कि एक बटालियन दिल्ली में तैनात है, जिसमें से कुछ जवानों को खांसी जुकाम की शिकायत होने पर मीणापुरा भेजा गया और यहां कोविड-19 की जांच कराई गई. जिसके बाद 8 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही 6 लोगों की जांच अभी होनी बाकी है. आरएसी बटालियन में कोरोना पॉजिटिव के प्रवेश के बाद हड़कंप मच गया है और अपने जवानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएसी के अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं.

राजस्थान न्यूज, alwar news
अस्पताल में लगी लोगों की भीड़
अलवर में कहां कहां मिले कोरोना मरीजसंख्या
खटीक पाड़ी अशोक टाकीज 1
SCM अलवर 10 1
SCM अलवर 2 1
लिवारी 1
खुदनपुरी 1
थानागाजी1
अखेपुरा मोहल्ला2
लड्डू खास की बगीची1
बुध विहार1
60 फीट अलवर1
मीणापुरा आरएसी सेंटर 8
भिवाड़ी 3
अकबरपुर 1
मालाखेड़ा 1
नरसिंहपुरा 1

11 जून को भी अलवर में कोरोना के मामले सामने आए थे

वहीं, 11 जून को भी जिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इनमें से सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट में 2 कोरोना वायरस मिले. इसके बाद दोपहर 1 बजे आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं रात 7 बजे आई रिपोर्ट में 9 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 215 हो गई है.

रामगढ़ (अलवर). जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. अलवर में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा राजस्थान आर्म्ड कंपनी के 8 जवान भी शामिल हैं, जो अलवर के मीणा पुरा में तैनात हैं.

अलवर में सामने आए 25 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

8 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव

जानकारी के अनुसार राजस्थान आर्म्ड कंपनी आरएसी की एक बटालियन दिल्ली में तैनात है. इनमें से 18 लोगों को खांसी, जुकाम की शिकायत थी. उसके बाद ये मीणा पुरा स्थित अपने सेंटर पर आ गए. यहां पर 11 जवानों के कोविड-19 के सैंपल लिए गए. जिनमें से 8 कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि तीन लोगों की जांच नेगेटिव आई है.

राजस्थान न्यूज, alwar news
मीणा पुरा आरसी के 8 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव

6 जवानों की जांच होना अभी बाकी

आरएसी सेंटर मीणापुरा के शीशराम ने बताया कि एक बटालियन दिल्ली में तैनात है, जिसमें से कुछ जवानों को खांसी जुकाम की शिकायत होने पर मीणापुरा भेजा गया और यहां कोविड-19 की जांच कराई गई. जिसके बाद 8 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके साथ ही 6 लोगों की जांच अभी होनी बाकी है. आरएसी बटालियन में कोरोना पॉजिटिव के प्रवेश के बाद हड़कंप मच गया है और अपने जवानों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए आरएसी के अधिकारी मुस्तैद हो गए हैं.

राजस्थान न्यूज, alwar news
अस्पताल में लगी लोगों की भीड़
अलवर में कहां कहां मिले कोरोना मरीजसंख्या
खटीक पाड़ी अशोक टाकीज 1
SCM अलवर 10 1
SCM अलवर 2 1
लिवारी 1
खुदनपुरी 1
थानागाजी1
अखेपुरा मोहल्ला2
लड्डू खास की बगीची1
बुध विहार1
60 फीट अलवर1
मीणापुरा आरएसी सेंटर 8
भिवाड़ी 3
अकबरपुर 1
मालाखेड़ा 1
नरसिंहपुरा 1

11 जून को भी अलवर में कोरोना के मामले सामने आए थे

वहीं, 11 जून को भी जिले में 44 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए थे. इनमें से सुबह 10 बजे स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट में 2 कोरोना वायरस मिले. इसके बाद दोपहर 1 बजे आई स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 33 नए पॉजिटिव मामले सामने आए. वहीं रात 7 बजे आई रिपोर्ट में 9 नए मामले सामने आए है. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 215 हो गई है.

Last Updated : Jun 13, 2020, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.