बहरोड़ (अलवर). दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मिशन हंड्रेड के तहत (Interstate smuggler gang busted in Alwar) अन्तरराजीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग के 2 सदस्यों को पकड़ा है. साथ ही मौके से 1290 प्रतिबंधित टेबलेट गोलियों (Banned pills recovered in Alwar) को जब्त किया है.
थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया मुखबिर के जरिए सूचना मिली की दो युवक जयपुर से नशीली दवाओं की तस्करी कर दिल्ली की और जा रहे है. जिस पर डीएसटी सेकंड की टीम और पुलिस के सहयोग से शाहजहांपुर टोल टैक्स पर पहुंच कर जयपुर से दिल्ली की ओर आ रही है गाड़ी को रुकवाया गया. मौके पर गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसके अंदर से 1290 प्रतिबंधित टेबलेट पाई गई.
पुलिस ने मौके पर ड्रग्स इंस्पेक्टर को बुलाया और उनकी जांच की गई. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरु कर दी गई है. थाना प्रभारी ने बताया पकड़े गए दोनों तस्कर पंजाब के रहने वाले हैं. बबलू पुत्र प्रेम सिंह उम्र 35 साल जाति राय सिख निवासी सुखचैन और लवप्रीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी पंजाब को गिरफ्तार किया है.