ETV Bharat / city

अलवर : नीमराणा पुलिस की नाकाबंदी में धरे गए 2 हिस्ट्रीशीटर...हत्या, लूट समेत कई मामलों में हैं वांछित - Neemrana police arrested two miscreants

आरोपियों ने एक महीने पहले बहरोड़ के तसिंग में 28 हजार रुपये और हरियाणा के कनीना में 35 हजार रुपये की लूट की वारदातों को कबूल किया है. ये बदमाश हरियाणा के बाछोद गांव में हुए मर्डर मामले और नीमराना के बजरंग होटल पर गोली मारकर हत्या के प्रयास में भी वांछित हैं.

नाकाबंदी में धरे गए 2 हिस्ट्रीशीटर
नाकाबंदी में धरे गए 2 हिस्ट्रीशीटर
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 10:20 PM IST

नीमराणा (अलवर). दीपावली पर्व सुरक्षा अलर्ट के चलते पुलिस मुस्तैद है. ऐसे में नीमराणा पुलिस ने विदेशी पिस्टल और कारतूस के साथ दो बदमाशों को पकड़ा है. ये बदमाश पुलिस की नाकाबंदी में पकड़े गए. दोनों आदतन अपराधी हैं. इस पर हत्या, हत्या का प्रयास और लूट समेत कई मामले दर्ज हैं.

नीमराणा थाना प्रभारी जितेंद्र नावरिया ने बताया कि आरोपियों ने एक महीने पहले बहरोड़ के तसिंग में 28 हजार रुपये और हरियाणा के कनीना में 35 हजार रुपये की लूट की वारदातों को कबूल किया है. ये बदमाश हरियाणा के बाछोद गांव में हुए मर्डर मामले और नीमराना के बजरंग होटल पर गोली मारकर हत्या के प्रयास में भी वांछित हैं.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बदमाशों ने दिवाली पर पेट्रोल पंप मालिक व दूध डेयरी मालिक के अपहरण की साजिश रची थी. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही दोनों पुलिस नाकाबंदी में धरे गए. आरोपियों ने 3 वर्ष पहले दीवाली पर बहरोड़ और नीमराना से दो अलग-अलग व्यक्तियों का अपहरण कर फिरौती मांगी थी.

पढ़ें-आरोपी जज का कथित ऑडियो वायरल, बोला- मैं चाहूं तो पूरे भरतपुर का मुंह बंद करा दूं..

पकड़े गए आरोपी हरियाणा महेंद्रगढ़ के जलालुदीन और सोनू को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मौके से एक बाइक भी जप्त की है. पुलिस दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस के मुताबिक बदमाशों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.

नीमराणा (अलवर). दीपावली पर्व सुरक्षा अलर्ट के चलते पुलिस मुस्तैद है. ऐसे में नीमराणा पुलिस ने विदेशी पिस्टल और कारतूस के साथ दो बदमाशों को पकड़ा है. ये बदमाश पुलिस की नाकाबंदी में पकड़े गए. दोनों आदतन अपराधी हैं. इस पर हत्या, हत्या का प्रयास और लूट समेत कई मामले दर्ज हैं.

नीमराणा थाना प्रभारी जितेंद्र नावरिया ने बताया कि आरोपियों ने एक महीने पहले बहरोड़ के तसिंग में 28 हजार रुपये और हरियाणा के कनीना में 35 हजार रुपये की लूट की वारदातों को कबूल किया है. ये बदमाश हरियाणा के बाछोद गांव में हुए मर्डर मामले और नीमराना के बजरंग होटल पर गोली मारकर हत्या के प्रयास में भी वांछित हैं.

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बदमाशों ने दिवाली पर पेट्रोल पंप मालिक व दूध डेयरी मालिक के अपहरण की साजिश रची थी. लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही दोनों पुलिस नाकाबंदी में धरे गए. आरोपियों ने 3 वर्ष पहले दीवाली पर बहरोड़ और नीमराना से दो अलग-अलग व्यक्तियों का अपहरण कर फिरौती मांगी थी.

पढ़ें-आरोपी जज का कथित ऑडियो वायरल, बोला- मैं चाहूं तो पूरे भरतपुर का मुंह बंद करा दूं..

पकड़े गए आरोपी हरियाणा महेंद्रगढ़ के जलालुदीन और सोनू को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही मौके से एक बाइक भी जप्त की है. पुलिस दोनों बदमाशों को कोर्ट में पेश करेगी. पुलिस के मुताबिक बदमाशों को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.