अलवर. शहर में तेजी से कोरोना का प्रभाव बढ़ रहा है. बुधवार को अलवर में कोरोना के 141 नए मामले सामने आए. अलवर शहर में 40, भिवाड़ी में 11, तिजारा में 15, किशनगढ़ बास में अट्ठारह, मालाखेड़ा के 5, लक्ष्मणगढ़ में तीन, रैणी में तीन, रामगढ़ में 5, मुण्डावर में 9, कोटकासिम में 18, शाजापुर में 7, बानसूर में एक, रैली में एक, थानागाजी में दो लोग पॉजिटिव मिले हैं.
इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी का इलाज शुरू किया गया है. वहीं मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच पड़ताल चल रही है. अलवर में तेजी से कोरोना का प्रभाव पड़ रहा है. जिले में एक्टिव केस की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.
पढ़ें- गहलोत अपनी कुर्सी बचाने के चक्कर में धृतराष्ट्र बनकर चुपचाप बैठे हैं : पूर्व केंद्रीय मंत्री
अलवर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 9 हजार 500 से अधिक हो गई है. अलवर में कोरोना केयर सेंटर के रूप में 500 बेड की व्यवस्था है. साथ ही आईसीयू के बेड भी बढ़ाई जा रहे हैं. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल को कोविड फ्री घोषित कर दिया गया है. मरीजों के बेहतर इलाज के लिए अलवर में सभी महंगी दवाएं सरकार की तरफ से उपलब्ध कराई गई है. जिससे लोगों को बेहतर इलाज मिल सके साथ ही मृत्य दर कम रहे.