अलवर. जिले में तेजी से कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. आए दिन नए-नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. गुरुवार को अलवर में कोरोना के 123 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. सभी का इलाज शुरू हो चुका है. इसके अलावा जगह-जगह कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जरूरतमंद लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल को कोविड फ्री कर दिया गया है.
अलवर जिला कोरोना का सेंटर बन चुका है. प्रतिदिन जिले में 100 से अधिक नए संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7000 से अधिक हो गई है. गुरुवार को अलवर में 123 नए मामले सामने आए है. इसमें अलवर शहर में 37, भिवाड़ी में 21, तिजारा में 5, किशनगढ़ बास में 16, खेलनी में 13, कोटकासिम में 9, मुंडावर में 9, मालाखेड़ा में 3, रामगढ़ में 5, थानागाजी में एक, रैणी में एक और शहाजापुर में 3 संक्रमित मरीज मिले है.
वहीं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी मरीजों का इलाज शुरू कर दिया गया है. कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि ज्यादातर लोगों को आइसोलेट किया गया है. जिले में कोरोना के हालात दिनों दिन खराब हो रहे हैं. शहरी क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी अब संक्रमित मरीज मिलने लगे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ रही है. वहीं प्रशासन की तरफ से हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में कोरोना के 1345 नए केस, 13 की मौत, आंकड़ा 76 हजार पार
अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल को कोविड फ्री घोषित कर दिया गया है. सभी मरीजों को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज भवन और लॉट्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. दोनों अस्पतालों को कॉविड केयर सेंटर बनाया गया है. यहां सभी संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा जिले में कोरोना जांच लैब भी शुरू हो चुकी है.
हालांकि अभी जिले में प्रतिदिन 400 से 500 सैंपल चेक हो रही है, लेकिन आगामी दिनों में इनकी संख्या 2000 तक पहुंचने की उम्मीद है. 500 के बाद अन्य सैंपल जांच के लिए रोज जयपुर ले जाना पड़ता है. इस व्यवस्था में खासा समय खराब होता है. वहीं कई तरह की दिक्कतों का सामना भी लोगों को करना पड़ता है.