अजमेर. देश भर में कोरोना संक्रमण के चलते संक्रमित लोगों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अपने स्तर पर जतन कर रहे हैं. ऐसी ही एक अनूठी पहल अजमेर से कुछ दूरी पर स्थित मायापुर गांव के युवाओं ने की है. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि गांव के सभी लोगों ने कोरोना का पिंडदान कर अपने सिर को मुंडवा लिया है.
कोरोना वायरस की जंग को हर कोई जीतना चाहता है, तो सभी अपनी तरह से इस जंग को जीतने के लिए मैदान में उतर चुके हैं. मायापुर गांव के लोगों ने भी अनूठी मिसाल पेश की है. जहां उन्होंने गांव के सभी तीनों रास्तों को सील कर दिया है. कोई भी बाहरी व्यक्ति उस गांव में प्रवेश नहीं कर सकता. अगर किसी भी व्यक्ति को अपने परिजनों से मिलना है तो जिस जगह पर सीमा को सील किया गया है, उस व्यक्ति को उसी जगह पर उसे मिलना पड़ेगा जहां सीमा सील है.
पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन के चलते 500 बच्चे कर रहे ऊंटनी के दूध का इंतजार
गांव की सीमा पर युवाओं का पहरा
गांव की सीमा जहां प्रारंभ होती है, वहां चेक पोस्ट पर बल्लियां और बैरियर लगाया गया है. जहां बैठे युवाओं की ओर से वाहन को रोक लिया जाता है और उसका नंबर नाम और आने जाने का समय एक रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है.
कोरोना का किया पिंडदान
मायापुर गांव के लोगों का कहना है कि जिस तरह से कोई भी व्यक्ति अगर मर जाता है, तो उसके लिए सिर मुंडवा लिया जाता है. उसी तरह उनके गांव के लिए कोरोना वायरस मर चुका है और उन्होंने उसका पिंड दान भी किया है. जिसके चलते सभी लोगों ने मुंडन करवाया है.