ETV Bharat / city

अजमेरः कायड़ चौराहे पर युवक की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में - राजस्थान न्यूज

अजमेर में सिविल लाइन थाना क्षेत्र में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

youth killed in ajmer, अजमेर में युवक की हत्या, चाकू मारकर युवक की हत्या
अजमेर में युवक की हत्या
author img

By

Published : Feb 15, 2020, 12:31 AM IST

अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कायड़ चौराहे पर युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसमें हत्यारा मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर में युवक की हत्या

जानकारी के अनुसार घुघरा के निवासी शिवराज गुर्जर और इकबाल के बीच अज्ञात कारणों के चलते झगड़ा हुआ था. इकबाल ने शिवराज के सीने पर चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद इकबाल मौके से फरार हो गया. शिवराज को टैंपू के माध्यम से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया. जहां उसे मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और सिविल लाइन थाना पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जहां आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है.

ये पढ़ेंः जैसलमेर : पक्षी पर्यटन को लग सकते हैं पंख, बर्ड फेयर में पहली बार दिखे 36 प्रजातियों के 1545 प्रवासी पक्षी

वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि आपसी रंजिश या फिर शराब को लेकर दोनों के बीच झगड़े की बात सामने आई है. गुर्जर समाज के लोगों ने इकबाल को पकड़ लिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी और कारणों का पता लगा रही है. साथ ही आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है.

अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कायड़ चौराहे पर युवक की चाकू मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जिसमें हत्यारा मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने आरोपी की तलाश करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

अजमेर में युवक की हत्या

जानकारी के अनुसार घुघरा के निवासी शिवराज गुर्जर और इकबाल के बीच अज्ञात कारणों के चलते झगड़ा हुआ था. इकबाल ने शिवराज के सीने पर चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद इकबाल मौके से फरार हो गया. शिवराज को टैंपू के माध्यम से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया. जहां उसे मोर्चरी में शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप और सिविल लाइन थाना पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. जहां आरोपी को चिन्हित कर लिया गया है.

ये पढ़ेंः जैसलमेर : पक्षी पर्यटन को लग सकते हैं पंख, बर्ड फेयर में पहली बार दिखे 36 प्रजातियों के 1545 प्रवासी पक्षी

वहीं पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि आपसी रंजिश या फिर शराब को लेकर दोनों के बीच झगड़े की बात सामने आई है. गुर्जर समाज के लोगों ने इकबाल को पकड़ लिया और उसके साथ बुरी तरह मारपीट की. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी और कारणों का पता लगा रही है. साथ ही आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.