ETV Bharat / city

अजमेर: तेज रफ्तार से आ रहा मिनी ट्रक ट्रॉली में घुसा, एक युवक की मौत, 1 घायल

अजमेर के आदर्श नगर थाना इलाके में हादसा हुआ है. दरअसल, ब्यावर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे मिनी ट्रक ने ट्रॉली में टक्कर मार दी. इस दौरान डोले में केबिन की पिछली सीट पर सो रहे ड्राइवर की मौत हो गई.

ajmer news  road accident in ajmer  mini truck rammed into trolley  adarsh nagar police station area  adarsh nagar police station  ASI rajpal yadav  etv bharat news
एक युवक की मौत 1 घायल
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 8:44 PM IST

अजमेर. आदर्श नगर थाना इलाका स्थित ऑडी पुलिया के निकट चरनाल पेट्रोल पंप के समीप खड़े एक ट्रॉली में ब्यावर की तरफ से आया एक मिनी ट्रक तेज रफ्तार में घुस गया. इस घटना में डोले में केबिन की पिछली सीट पर सो रहे ट्रोले के दूसरे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मिनी ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

एक युवक की मौत 1 घायल

मिनी ट्रक के चालक को सीरियस घायल होने पर भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है. पुलिस ने राकेश के परिजनों को उसकी मौत की सूचना देकर उसके गांव जोताया सरवाड़ से अजमेर बुलवा लिया. राकेश के शव का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं आरोपी मिनी ट्रक के चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: सड़क हादसे में 4 घायल, उपचार के दौरान एक की मौत

आदर्श नगर थाना एएसआई राजपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह लगभग चार बजे ब्यावर की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक के चालक को झपकी आ गई. इसके कारण उसे अंधेरे में खड़ा ट्रोला दिखाई नहीं दिया और अत्यधिक तेज गति में मिनी ट्रक टोले के पिछले हिस्से से टकराया.

इस घटना में ट्रोले की केबिन में पिछली सीट पर गहरी नींद में सो रहे जोताया सरवाड़ निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल वैष्णव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मिनी ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना पता चलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

अजमेर. आदर्श नगर थाना इलाका स्थित ऑडी पुलिया के निकट चरनाल पेट्रोल पंप के समीप खड़े एक ट्रॉली में ब्यावर की तरफ से आया एक मिनी ट्रक तेज रफ्तार में घुस गया. इस घटना में डोले में केबिन की पिछली सीट पर सो रहे ट्रोले के दूसरे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मिनी ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.

एक युवक की मौत 1 घायल

मिनी ट्रक के चालक को सीरियस घायल होने पर भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है. पुलिस ने राकेश के परिजनों को उसकी मौत की सूचना देकर उसके गांव जोताया सरवाड़ से अजमेर बुलवा लिया. राकेश के शव का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं आरोपी मिनी ट्रक के चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर: सड़क हादसे में 4 घायल, उपचार के दौरान एक की मौत

आदर्श नगर थाना एएसआई राजपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह लगभग चार बजे ब्यावर की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक के चालक को झपकी आ गई. इसके कारण उसे अंधेरे में खड़ा ट्रोला दिखाई नहीं दिया और अत्यधिक तेज गति में मिनी ट्रक टोले के पिछले हिस्से से टकराया.

इस घटना में ट्रोले की केबिन में पिछली सीट पर गहरी नींद में सो रहे जोताया सरवाड़ निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल वैष्णव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मिनी ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना पता चलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.