अजमेर. आदर्श नगर थाना इलाका स्थित ऑडी पुलिया के निकट चरनाल पेट्रोल पंप के समीप खड़े एक ट्रॉली में ब्यावर की तरफ से आया एक मिनी ट्रक तेज रफ्तार में घुस गया. इस घटना में डोले में केबिन की पिछली सीट पर सो रहे ट्रोले के दूसरे ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मिनी ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया.
मिनी ट्रक के चालक को सीरियस घायल होने पर भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया है. पुलिस ने राकेश के परिजनों को उसकी मौत की सूचना देकर उसके गांव जोताया सरवाड़ से अजमेर बुलवा लिया. राकेश के शव का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं आरोपी मिनी ट्रक के चालक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर: सड़क हादसे में 4 घायल, उपचार के दौरान एक की मौत
आदर्श नगर थाना एएसआई राजपाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह लगभग चार बजे ब्यावर की तरफ से आ रहे मिनी ट्रक के चालक को झपकी आ गई. इसके कारण उसे अंधेरे में खड़ा ट्रोला दिखाई नहीं दिया और अत्यधिक तेज गति में मिनी ट्रक टोले के पिछले हिस्से से टकराया.
इस घटना में ट्रोले की केबिन में पिछली सीट पर गहरी नींद में सो रहे जोताया सरवाड़ निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय बाबूलाल वैष्णव की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मिनी ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना पता चलते ही आदर्श नगर थाना पुलिस जाप्ता तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.