ETV Bharat / city

अजमेर स्मार्ट सिटी: जेएलएन अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के कार्यादेश जारी, 7.2 करोड़ की लागत से बनेगा आइसोलेशन वार्ड - कोरोना संक्रमण बचाव

अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. जिसमें 7.2 करोड़ की लागत से आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कार्य 12 मार्च 2021 को आरंभ हुआ है और 11 मार्च 2022 को आइसोलेशन वार्ड बनाया जाना प्रस्तावित है.

ajmer news, rajasthan news, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
जेएलएन अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड के कार्यादेश जारी
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 5:34 PM IST

अजमेर. शहर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. जिसमें 7.2 करोड़ की लागत से आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कार्य 12 मार्च 2021 को आरंभ हुआ और 11 मार्च 2022 को आइसोलेशन वार्ड बनाया जाना प्रस्तावित है. अस्पताल में अब 30 की जगह पर आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड होंगे.

वहीं, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 22 दिसंबर 2020 को कोरोना संक्रमण बचाव की तैयारियों का जायजा लिया था. उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में पलंगों की संख्या 30 से बढ़ाकर 100 किए जाने की मंजूरी दी थी.

पढ़ें: Special: राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे बुजुर्ग, 13 दिन में 14 लाख से ज्यादा लोगों को लगी पहली डोज

इसके बाद जिला कलेक्टर और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने अधिकारियों को स्थान चयन के निर्देश दिए थे. वहीं, वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड के पीछे जी प्लस थ्री नया वार्ड बनाने की कार्य योजना तैयार की गई.

800 वर्ग मीटर में बनेगा जी प्लस थ्री वार्ड..

नगर निगम आयुक्त और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि अस्पताल परिसर में 800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जी प्लस थ्री वार्ड बनाया जाना प्रस्तावित है. जिसमें ग्राउंड फ्लोर, सेकंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर वार्ड बनाए जाएंगे. प्रत्येक वार्ड में 24-24 पलंगों का प्रावधान होगा.

प्रत्येक फ्लोर पर टॉयलेट ब्लॉक बनाए जाएंगे. फर्स्ट फ्लोर पर ऑपरेशन थियेटर और 6 स्पेशल वार्ड अटैच लेट-बाथ बनाए जाएंगे. इसके अलावा मरीजों की सुविधा के लिए नए बनने वाले आइलोशन वार्ड में दो लिफ्ट का प्रावधान रखा गया है. वार्ड में लिफ्ट की सुविधा होने से यहां भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सरकार की सराहनीय पहल..

संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मरीज को कुछ वक्त तक अलग रखा जाता है. उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान भी संक्रामक बीमारी है. इसलिए इससे पीड़ित या पीड़तों के संपर्क में आने वालों लोगों को अलग रखा जा रहा है.

राज्य सरकार ने सराहनी पहल करते हुए सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड का विस्तार कर सराहनीय पहल की है. इसी कड़ी में सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड का विस्तार किया जा रहा है.

मेडिसन और पीडियाट्रिक ब्लॉक के बाद आइसोलेशन वार्ड...

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिसन, पीडियाट्रिक ब्लॉक और पीजी गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है. 36.22 करोड़ की लागत से 310 पलंगों का जी प्लस सिक्स ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है. इस ब्लॉक में अंडरग्राउंड पार्किंग सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही 28.08 करोड़ की लागत से पीडियाट्रिक ब्लॉक का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है.

इस ब्लॉक में भी अंडरग्राउंड पार्किंग सुविधा प्रदान की जाएगी. इसी प्रकार 6.93 करोड़ की लागत से पीजी गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. वहीं, जी प्लस थ्री ब्लॉक बनाया जाना प्रस्तावित है. प्रत्येक फ्लोर पर 20-20 कमरों का निर्माण किया जाएगा. इसी क्रम में अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का विस्तार करते हुए 30 के स्थान पर 100 पलंगों का किया जा रहा है.

अजमेर. शहर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत संभाग के सबसे बड़े जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के कार्यादेश जारी कर दिए गए हैं. जिसमें 7.2 करोड़ की लागत से आइसोलेशन वार्ड का निर्माण कार्य 12 मार्च 2021 को आरंभ हुआ और 11 मार्च 2022 को आइसोलेशन वार्ड बनाया जाना प्रस्तावित है. अस्पताल में अब 30 की जगह पर आइसोलेशन वार्ड में 100 बेड होंगे.

वहीं, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 22 दिसंबर 2020 को कोरोना संक्रमण बचाव की तैयारियों का जायजा लिया था. उन्होंने आइसोलेशन वार्ड में पलंगों की संख्या 30 से बढ़ाकर 100 किए जाने की मंजूरी दी थी.

पढ़ें: Special: राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे बुजुर्ग, 13 दिन में 14 लाख से ज्यादा लोगों को लगी पहली डोज

इसके बाद जिला कलेक्टर और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने अधिकारियों को स्थान चयन के निर्देश दिए थे. वहीं, वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड के पीछे जी प्लस थ्री नया वार्ड बनाने की कार्य योजना तैयार की गई.

800 वर्ग मीटर में बनेगा जी प्लस थ्री वार्ड..

नगर निगम आयुक्त और अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि अस्पताल परिसर में 800 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में जी प्लस थ्री वार्ड बनाया जाना प्रस्तावित है. जिसमें ग्राउंड फ्लोर, सेकंड फ्लोर और थर्ड फ्लोर वार्ड बनाए जाएंगे. प्रत्येक वार्ड में 24-24 पलंगों का प्रावधान होगा.

प्रत्येक फ्लोर पर टॉयलेट ब्लॉक बनाए जाएंगे. फर्स्ट फ्लोर पर ऑपरेशन थियेटर और 6 स्पेशल वार्ड अटैच लेट-बाथ बनाए जाएंगे. इसके अलावा मरीजों की सुविधा के लिए नए बनने वाले आइलोशन वार्ड में दो लिफ्ट का प्रावधान रखा गया है. वार्ड में लिफ्ट की सुविधा होने से यहां भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.

सरकार की सराहनीय पहल..

संक्रामक बीमारी को फैलने से रोकने के लिए मरीज को कुछ वक्त तक अलग रखा जाता है. उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान भी संक्रामक बीमारी है. इसलिए इससे पीड़ित या पीड़तों के संपर्क में आने वालों लोगों को अलग रखा जा रहा है.

राज्य सरकार ने सराहनी पहल करते हुए सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड का विस्तार कर सराहनीय पहल की है. इसी कड़ी में सरकारी अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड का विस्तार किया जा रहा है.

मेडिसन और पीडियाट्रिक ब्लॉक के बाद आइसोलेशन वार्ड...

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में मेडिसन, पीडियाट्रिक ब्लॉक और पीजी गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है. 36.22 करोड़ की लागत से 310 पलंगों का जी प्लस सिक्स ब्लॉक का निर्माण किया जा रहा है. इस ब्लॉक में अंडरग्राउंड पार्किंग सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही 28.08 करोड़ की लागत से पीडियाट्रिक ब्लॉक का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है.

इस ब्लॉक में भी अंडरग्राउंड पार्किंग सुविधा प्रदान की जाएगी. इसी प्रकार 6.93 करोड़ की लागत से पीजी गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण कार्य आरंभ हो गया है. वहीं, जी प्लस थ्री ब्लॉक बनाया जाना प्रस्तावित है. प्रत्येक फ्लोर पर 20-20 कमरों का निर्माण किया जाएगा. इसी क्रम में अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड का विस्तार करते हुए 30 के स्थान पर 100 पलंगों का किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.