अजमेर. डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी की मुसीबतें और बढ़ सकती हैं. जहां चौधरी सहित दो अन्य कार्मिकों के खिलाफ एक युवती ने रामगंज थाने में छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है, इससे पूर्व भी युवती दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा चुकी है.
रामगंज थाना प्रभारी गोमाराम ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती ने दी शिकायत में बताया कि जुलाई 2019 में डेयरी अध्यक्ष चौधरी सहित डिप्टी मैनेजर लादूराम जाट और रमेश ने उससे छेड़छाड़ की विरोध करने पर उन्होंने कथित तौर पर उसे धमकी भी दी थी.
5 महीने बाद पीड़िता द्वारा दी गई शिकायत
पीड़िता ने जुलाई में हुई घटना की शिकायत 5 महीने बाद दर्ज कराई है, जिसको लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं. इसके बारे में रामगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के नियमानुसार प्रत्येक शिकायत को दर्ज किया जाता है, जिसके आधार पर छानबीन की जाएगी.
बीते साल दर्ज हुए थे केस
डेयरी अध्यक्ष के खिलाफ बीते साल अक्टूबर में भी संविदा पर कार्यरत महिला कर्मचारी ने रामगंज थाने में शिकायत दी थी उसने बताया था कि चौधरी के चैम्बर में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया, जिसके बाद वह डेयरी से निकली तो उन्होंने ठेकेदार गजराज चौधरी को उसके पीछे भेजा, शिकायत दर्ज कराने पर धमकी भी दी इस मामले में चौधरी ने भी महिला कर्मचारी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी.
हटाया था युवती को
डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी के अनुसार युवती के खिलाफ प्लांट में दूध के टैंकर वालों से राशि वसूली, फैट बढ़ाने जैसी गंभीर शिकायतें मिल रही थी पुष्टि होने पर डेयरी प्रबंधन ने उसे नौकरी से निकाल दिया. जिसके बाद युवती द्वारा एक दो युवकों से लेनदेन की बातचीत के ऑडियो क्लिप भी है, जिसमें किसी से 10 तो किसी से 15 हजार मांगने का जिक्र लगातार किया जा रहा था युवती का आरोप मनगढ़ंत है.