अजमेर. निकाय चुनाव 2020 को लेकर वार्डों के आरक्षण के लिए लॉटरी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. कुल 240 वार्डों की लॉटरी निकाली गई है. इनमें नगर निगम, किशनगढ़ नगर परिषद, केकड़ी नगर पालिका, विजयनगर नगर पालिका और सरवाड़ नगर पालिका शामिल हैं. अजमेर में जवाहर रंगमंच पर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित और अतिरिक्त कलेक्टर कैलाश शर्मा की उपस्थिति में 240 वार्ड के आरक्षण की लॉटरी प्रक्रिया मंगलवार को पूरी कर ली गई है.
पढ़ें: कृषि कानून को लेकर बेनीवाल के बयान पर BJP विधायक के व्यंग्यात्मक कटाक्ष
इसके साथ ही जिन नेताओं को उनकी मुताबिक वार्ड का आरक्षण नहीं हुआ है, ऐसे में उन्हें नए वार्ड तलाशने होंगे. बात करें अजमेर नगर निगम क्षेत्र की तो इस बार परिसीमन के बाद वार्डों की संख्या 60 से बढ़कर 80 हो गई है. अजमेर नगर निगम में सामान्य वर्ग के लिए 28, सामान्य महिला वर्ग के 13, ओबीसी 11, महिला ओबीसी 6, एसटी 1, एसटी महिला 1, एससी 14, एससी महिला 7 आरक्षित हुई हैं. नगर निगम अजमेर के मेयर पद इस बार महिला एससी वर्ग के लिए आरक्षित हैं. अजमेर नगर निगम के 80 वार्डों की आरक्षण सूची इस प्रकार है.
- एससी- 7, 8, 17,18, 19, 21, 22, 23, 25, 27, 46, 48, 50, 53
- एससी महिला वार्ड- 19, 43, 44, 47, 49, 51, 52
- एसटी सामान्य-54
- एसटी महिला- 61
- ओबीसी महिला;12, 35, 68, 64, 28, 20
- ओबीसी सामान्य-9, 80, 33, 24, 30, 5, 13, 78, 55, 71, 59
- सामान्य महिला-3, 14, 29, 39, 40, 41, 45, 56, 60, 67, 73, 74
- सामान्य वर्ग-1, 2, 4, 6, 10, 11, 15, 16, 26, 31, 32, 34, 36, 37, 38, 49, 57, 58, 62, 63, 65, 66, 69, 70, 72, 75, 76, 77, 79
किशनगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में परिसीमन से पहले तक 45 वार्ड थे. अब 60 वार्ड हो चुके हैं. इन वार्डों के आरक्षण की लॉटरी निकाली गई है. इसमें एससी-10, एससी महिला-3, एसटी 1, ओबीसी-13, ओबीसी महिला-4, सामान्य महिला-12, सामान्य -17 वार्ड आरक्षित हैं. नगर परिषद चेयरमैन की सीट सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित है. किशनगढ़ नगर परिषद के 60 वार्डों के लिए आरक्षण लॉटरी की प्रक्रिया के बाद की स्थिति इस प्रकार है.
- एससी 9, 12, 18, 33, 37, 43, 52, 56, 59, 60
- एससी महिला 33, 9, 60
- एसटी- 17
- ओबीसी 36, 5, 26, 21, 39, 3, 46, 22, 51, 2, 54, 20, 53
- ओबीसी महिला 2, 54, 36, 53
- सामान्य महिला 19, 30, 27, 28, 4, 25, 48, 55, 29, 13, 50, 7
शेष सामान्य वर्ग के लिए वार्ड आरक्षित हुए हैं. केकड़ी नगर पालिका क्षेत्र में परिसीमन से पहले 25 वार्ड थे. वर्तमान में 40 वार्ड हैं. नगर पालिका चेयरमैन की सीट ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित है. नगर पालिका वार्डों में वर्गवार आरक्षण की स्थिति इस प्रकार है. इनमें एससी-7, एससी महिला-2, ओबीसी-8, ओबीसी महिला-3, सामान्य महिला- 8 एवं सामान्य- 12 वार्ड आरक्षित हैं. - केकड़ी नगर पालिका के 40 वार्डो के लिए आरक्षण लॉटरी के बाद की स्थिति
एससी 2, 28, 3, 39, 40, 15, 27 - एससी महिला 27, 3
- एसटी- 0
- ओबीसी 21, 33, 4, 12, 9, 31, 16, 26
- ओबीसी महिला 4, 16, 12,
- सामान्य महिला 5, 30, 17, 35, 36, 24, 22, 32
शेष वार्ड सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हुए है. विजय नगर पालिका में परिसीमन से पहले 25 वार्ड थे. वर्तमान में 35 वार्ड हैं. नगर पालिका चेयरमैन के लिए ओबीसी महिला पूर्व में आरक्षित हो चुकी है. वार्डों के वर्गवार आरक्षण की लॉटरी के बाद वार्डों की स्थिति एससी-5, एससी महिला-2, एसटी-1 , ओबीसी -7, ओबीसी महिला-2, सामान्य महिला-7 एवं सामान्य वर्ग - 11 आरक्षित हैं. इनमें 35 वार्डों के लिए निकाली गई लॉटरी के बाद वार्डो की आरक्षित स्थिति इस प्रकार है. - एससी 31, 24, 33, 4, 32
- एससी महिला 31, 24
- एसटी- 9
- ओबीसी 7, 19, 35, 30, 3, 22, 26
- ओबीसी महिला 19,3
- सामान्य महिला 15, 21, 17, 29, 20, 1, 18
शेष सामान्य वार्ड आरक्षित हुए है. सरवाड़ नगर पालिका में परिसीमन से पहले 20 वार्ड थे. वर्तमान में 25 वार्ड हैं. नगर पालिका चेयरमैन सीट सामान्य महिला वर्ग के लिए आरक्षित है. वार्डों में एससी -2, एससी महिला-1, एसटी-1, ओबीसी -5, ओबीसी महिला-2, सामान्य महिला- 5 एवं 9 सामान्य वर्ग के लिए वार्ड आरक्षित हैं. सरवाड़ नगर पालिका के 25 वार्डों के लिए निकाली गई आरक्षण लॉटरी में एससी- 25, 3,1,2 और एससी महिला- 2, एसटी- 23, ओबीसी 5, 16, 6, 22, 24 ओबीसी महिला 6, 24 सामान्य महिला- 12, 19, 15, 10, 20 के लिए वार्ड आरक्षित हैं. शेष सामान्य वर्ग के लिए वार्ड आरक्षित हुए हैं.