अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने गुरुवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित से मुलाकात की. देवनानी ने मीडियो को बताया कि शहर से जुड़ी समस्याओं को लेकर कलेक्टर से मुलाकात की है. वहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर जनता को कैसे जागरूक किया जाए और सप्ताह में एक दिन लॉकडाउन लगाने की बात को लेकर चर्चा हुई.
एलिवेटेड रोड को लेकर हुई चर्चा...
शहर में एलिवेटेड रोड का कार्य चल रहा है. उसको लेकर भी लोगों को काफी परेशानियां आ रही हैं. देवनानी ने बताया कि काफी जगह पिल्लर टूटे हुए हैं. पानी के गड्ढे भरे हुए हैं, जिससे आवाजाही में परेशानी हो रही है. एलिवेटेड रोड का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. इसको जल्दी से पूरा करवाने के संबंध में कलेक्टर से बातचीत की गई, ताकी लोगों को राहत मिल सके.
पढ़ें: राजस्थान में 700 बैरल ऑयल का प्रतिदिन होगा उत्पादन, बीकानेर-नागौर बेसिन में होगी 15 नए कुओं की खुदाई
देवनानी ने बताया कि फायसागर रोड स्थित काफी सड़कें टूटी हुई हैं, जिसके चलते क्षेत्रवासियों को समस्या हो रही है. सीवरेज की भी समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. नगर निगम को कहकर सड़कों और सीवरेज की समस्या को जल्द से जल्द ठीक करवाने को लेकर कलेक्टर से चर्चा हुई. इसके अलावा पशु चिकित्सालय को दूसरी जगह स्थानांतरण करने को लेकर बात हुई. शास्त्री नगर में पशु चिकित्सालय बनाया जा रहा है.
पानी की सप्लाई की समस्या भी अजमेर में बनी हुई है. 72 घंटे में लोगों को पानी की सप्लाई की जा रही है. स्मार्ट सिटी से पीडब्यूडी को 20 हजार करोड़ रुपए मिले हैं. जिसके बाद इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि लोगों को 24 घंटों में पानी की सप्लाई हो सके. देवनानी ने विधायक कोष के कई काम जो अटके हुए हैं उनके ऊपर भी जिला कलेक्टर के साथ चर्चा की. देवनानी ने बताया कि कलेक्टर ने सभी कामों को जल्द ही पूरा करवाने का आश्वासन दिया है.