अजमेर. मार्बल नगरी किशनगढ़ में नगर परिषद चुनाव में कहीं शांतिपूर्ण मतदान हुआ तो कहीं माहौल गरमाया. मतदान के दौरान कई वार्डों में माहौल बिगड़ गया. वार्ड नंबर 38 के पोलिंग बूथ पर अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी के समर्थक और कांग्रेस कार्यकर्ता सांसद चौधरी के अंदर प्रवेश को लेकर आमने-सामने हो गए. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इसे चुनाव का उल्लंघन एवं पद का दुरुपयोग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद भागीरथ चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए और हंगामा खड़ा कर दिया.
मामले को बिगड़ता देख उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया, डिप्टी भूपेंद्र शर्मा, ग्रामीण एडिशनल एसपी किशन सिंह भाटी, मदनगंज थाना अधिकारी मनीष चारण सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और कार्यकर्ताओं को तितर-बितर किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. मतदान के दौरान इसी तरह शिवाजी नगर वार्ड नंबर 40 में जमकर हंगामा हुआ और निर्दलीय प्रत्याशी नरेंद्र सिंह की कार्यकर्ताओं ने धुनाई कर दी. जिसकी वजह से नरेंद्र सिंह घायल हो गए, हालांकि इस दौरान पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहा.
वार्ड नंबर 58 में मतदान प्रक्रिया के दौरान फर्जी वोटों को लेकर माहौल गरमाया. वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सावतसर में फर्जी वोटों को लेकर प्रत्याशियों के बीच कहासुनी हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही उपखंड अधिकारी राजेंद्र सिंह सिसोदिया, डिप्टी भूपेंद्र शर्मा, गांधीनगर थाना अधिकारी विजय सिंह रावत सहित पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और मतदान प्रक्रिया को सुचारू करवाया.
पढ़ें- अजमेर : भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी में हुई नोक झोंक, लगे मुर्दाबाद के नारे
इसी प्रकार वार्ड नंबर 13 में मतदान प्रक्रिया के दौरान फर्जी वोटों को लेकर हंगामा हो गया. घटना की सूचना मिलते ही गांधीनगर थाना अधिकारी विजय सिंह रावत ने मोर्चा संभाला और मतदान प्रक्रिया को सुचारू करवाया. वहीं दूसरी ओर गांधीनगर स्कूल से दो फर्जी मतदाताओं को भी हिरासत में लिया गया.