अजमेर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चित्तौड़ प्रांत का 55 वां अधिवेशन अजमेर के आजाद पार्क में आयोजित किया गया. इस 3 दिवसीय अधिवेशन के उद्घाटन सत्र का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया.
इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज देश जिस दौर से गुजर रहा है उसे सही दिशा देने के लिए युवाओं की अहम भूमिका है. इस दौरान युवाओं ने आह्वान किया कि वे देश को नई दिशा देने के लिए आगे आएंगे. साथ ही देश विरोधी और संविधान विरोधी ताकतों को बढ़ने से रोकेंगे जिससे भारत को बचाया जा सके. इस मौके पर उन्होंने राजस्थान सरकार को घेरते हुए कहा कि एक तरफ कोटा में बच्चों की मौत का सिलसिला लगातार बढ़ रहा है और यहां की कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है. दूसरी तरफ सरकार अल्पसंख्यको के साथ-साथ लोगों को भड़काने के लिए सड़कों पर उतर रही है जिसे युवा पीढ़ी बर्दाश्त नहीं करेगी.
पढ़ेः अजमेर: मॉकड्रिल में खुली पोल, सकरी गली में नहीं जा सकी छोटी दमकल
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश की जनता ने सरकार को जनादेश देकर देश की दशा और दिशा तय की थी. लेकिन यह विरोधी पार्टियों को हजम नहीं हो रहा है. इसलिए वह विभिन्न माध्यमों से देश को बांटने का प्रयास कर रहे है. जिसमें वे कभी भी सफल नहीं होंगे.