अजमेर. जिले में लॉकडाउन में फंसे प्रवासी श्रमिकों को भेजने का सिलसिला जारी है. वहीं अब बाहर फंसे हुए राजस्थान के लोगों के आने का सिलसिला भी बना हुआ है. बता दें कि अजमेर रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के लिए शनिवार देर रात प्रवासियों की ट्रेन रवाना होगी. इसमें करीब 1600 श्रमिकों के टिकट बुक किये गए हैं.
बता दें कि इस ट्रेन में बाड़मेर, सिरोही, पाली, नागौर, अजमेर से श्रमिक जाएंगे. साथ ही जयपुर से जाने वाले श्रमिकों के लिए ट्रेन में 6 डब्बे आरक्षित रखे गए हैं. जयपुर से भी श्रमिक ट्रेन से रवाना होंगे. इसी प्रकार रविवार दोपहर को मुंबई से एक ट्रेन अजमेर रेलवे स्टेशन पर आएगी. इसमें लॉकडाउन में फंसे प्रवासी राजस्थानी अपने घरों को लौट सकेंगे.
यह भी पढ़ें- राजस्थान में 31 मई के बाद भी जारी रहेगा रात्रिकालीन Curfew, हेल्थ प्रोटोकॉल को लेकर कोई VIP नहीं
बता दें कि इनमें मुंबई से आने वाली ट्रेन में 1300 लोग अजमेर पहुंचेंगे. इनमें 1200 लोग अजमेर जिले के हैं, शेष 100 नागौर जिले के निवासी हैं. जिन्हें रोडवेज बसों के माध्यम से रवाना किया जाएगा. जिले के कोविड-19 प्रभारी गजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के लिए जाने वाले सभी श्रमिकों की स्क्रीनिंग कर ली गई है. वहीं मुंबई से आने वाली ट्रेन के अजमेर पहुंचने पर स्टेटिक्स टीम उनकी स्क्रीनिंग कर फॉर्म 4 भरेगी. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जााएगी.