ETV Bharat / city

1 जून से शुरू होगी रेल सेवाएं, अजमेर मंडल से करीब 8 ट्रेनों का होगा संचालन - अजमेर न्यूज

रेलवे बोर्ड मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार से कई स्टेशनों पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए गए हैं. इस दौरान स्टेशनों पर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पालना भी करवाई जा रही है. बता दें कि एक जून से शुरू होने वाली रेल सेवाओं में अजमेर मंडल से करीब 8 ट्रेनों का संचालन किया जााएगा.

ajmer news, rajasthan news
स्टेशनों पर खोले गए टिकट आरक्षण काउंटर
author img

By

Published : May 22, 2020, 7:46 PM IST

अजमेर. रेलवे बोर्ड मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार से अजमेर मंडल के ब्यावर मारवाड़ जंक्शन, फालना, रानी जवाई बांध, पिंडवाड़ा, राणाप्रताप नगर, मावली जंक्शन, कपासन और भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए गए हैं. जिसका समय सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. जबकि अजमेर, आबूरोड और उदयपुर में एक काउंटर को दो शिफ्ट में खोला गया है, जो सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोला जाएगा.

स्टेशनों पर खोले गए टिकट आरक्षण काउंटर
बता दें कि काउंटर पर टिकट बुक करवाने वालों के लिए भी रेलवे प्रशासन द्वारा माकूल इंतजाम किए गए हैं. टिकट बुकिंग के दौरान सभी यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं. वहीं ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होने पर काउंटरों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा. इन काउंटर से यात्री 25 मई सोमवार से टिकट रिफंड भी ले सकेंगे. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर आमजन से अपील की गई थी कि वह ऑनलाइन टिकटिंग को प्राथमिकता दें और स्टेशन पर आरक्षण हेतु पहुंचने पर मास्क लगाएं.एक यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रेवाड़ी हरियाणा का रहने वाला है और वह पिछले 2 महीनों से अजमेर में फंसा हुआ है. शुक्रवार को टिकट आरक्षण खुलने के बाद में वह टिकट बुक करवाने पहुंचा है.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने कोटा में फंसे बच्चों को यूपी की सीमा तक भेजने के बदले यूपी सरकार को भेजा 36 लाख का बिल

अजमेर मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनों की सारणी इस प्रकार है-

  • गाड़ी संख्या 02463/64 जोधपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर संपर्क क्रांति त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 02479/80 बांद्रा टर्मिनस - जोधपुर -बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस प्रतिदिन
  • गाड़ी संख्या 02477/78 जोधपुर -जयपुर -जोधपुर -एक्सप्रेस प्रतिदिन
  • गाड़ी संख्या-02963/64 हजरत - निजामुद्दीन - उदयपुर - हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस प्रतिदिन
  • गाड़ी संख्या -02955/56 मुंबई सेंट्रल - जयपुर -मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस प्रतिदिन
  • गाड़ी संख्या - 02916/15 दिल्ली- अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस प्रतिदिन
  • गाड़ी संख्या -02065/66 अजमेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन

अजमेर. रेलवे बोर्ड मुख्यालय के निर्देशानुसार शुक्रवार से अजमेर मंडल के ब्यावर मारवाड़ जंक्शन, फालना, रानी जवाई बांध, पिंडवाड़ा, राणाप्रताप नगर, मावली जंक्शन, कपासन और भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पर टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए गए हैं. जिसका समय सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित किया गया है. जबकि अजमेर, आबूरोड और उदयपुर में एक काउंटर को दो शिफ्ट में खोला गया है, जो सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक खोला जाएगा.

स्टेशनों पर खोले गए टिकट आरक्षण काउंटर
बता दें कि काउंटर पर टिकट बुक करवाने वालों के लिए भी रेलवे प्रशासन द्वारा माकूल इंतजाम किए गए हैं. टिकट बुकिंग के दौरान सभी यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रख रहे हैं. वहीं ट्रेनों की संख्या में वृद्धि होने पर काउंटरों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा. इन काउंटर से यात्री 25 मई सोमवार से टिकट रिफंड भी ले सकेंगे. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर आमजन से अपील की गई थी कि वह ऑनलाइन टिकटिंग को प्राथमिकता दें और स्टेशन पर आरक्षण हेतु पहुंचने पर मास्क लगाएं.एक यात्री ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रेवाड़ी हरियाणा का रहने वाला है और वह पिछले 2 महीनों से अजमेर में फंसा हुआ है. शुक्रवार को टिकट आरक्षण खुलने के बाद में वह टिकट बुक करवाने पहुंचा है.

पढ़ें- गहलोत सरकार ने कोटा में फंसे बच्चों को यूपी की सीमा तक भेजने के बदले यूपी सरकार को भेजा 36 लाख का बिल

अजमेर मंडल से संचालित होने वाली ट्रेनों की सारणी इस प्रकार है-

  • गाड़ी संख्या 02463/64 जोधपुर - दिल्ली सराय रोहिल्ला जोधपुर संपर्क क्रांति त्रि- साप्ताहिक एक्सप्रेस
  • गाड़ी संख्या 02479/80 बांद्रा टर्मिनस - जोधपुर -बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस प्रतिदिन
  • गाड़ी संख्या 02477/78 जोधपुर -जयपुर -जोधपुर -एक्सप्रेस प्रतिदिन
  • गाड़ी संख्या-02963/64 हजरत - निजामुद्दीन - उदयपुर - हजरत निजामुद्दीन मेवाड़ एक्सप्रेस प्रतिदिन
  • गाड़ी संख्या -02955/56 मुंबई सेंट्रल - जयपुर -मुंबई सेंट्रल एक्सप्रेस प्रतिदिन
  • गाड़ी संख्या - 02916/15 दिल्ली- अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस प्रतिदिन
  • गाड़ी संख्या -02065/66 अजमेर - दिल्ली सराय रोहिल्ला- अजमेर जन शताब्दी एक्सप्रेस सप्ताह में 5 दिन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.