अजमेर. शहर के किशनगढ़ उपखंड स्थित तिलोनिया गांव में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक निर्माणाधीन दीवार भरभरा कर गिर गई. इसके नीचे तीन लोग दब गए. तीनों को किशनगढ़ स्थित यज्ञ नारायण अस्पताल ले जाया गया. जहां से उन्हें जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया हैं.
घायल के रिश्तेदार नंदलाल ने बताया कि तिलोनिया निवासी शिवराज के बारे में निर्माण कार्य चल रहा था. इस दौरान दीवार पर शेड डाला जा रहा था, अचानक दीवार भरभरा कर गिर गई. दीवार के मलबे में मंगल, लक्ष्मण और पूसाराम है. ग्रामीणों ने तीनों को मलबे से निकालकर यज्ञ नारायण अस्पताल पहुंचाया. जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. फिलहाल जेएलएन अस्पताल में तीनों का उपचार जारी है, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पढ़ें- चूरूः राजगढ़ थानाधिकारी आत्महत्या मामला में CBI ने जांच की तेज
तिलोनिया सरपंच नंदलाल भादू ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माण कार्य चल रहा था. जहां अचानक दीवार भरभरा कर नीचे गिर गई. जिसमें 3 लोग घायल हुए हैं, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, तो वहीं भादू ने कहा कि सभी घायलों का इलाज अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में चल रहा है.