अजमेर. जहां एक तरफ पूरा देश Lockdown से जूझ रहा है. वहीं अजमेर केसरगंज के रहने वाले अरुण जैन का परिवार रविवार को लॉकडाउन के बीच भी काफी खुश नजर आया, क्योंकि उनकी बेटी और बेटा 4 साल बाद घर लौटे हैं और मदर्स-डे को अपनी मां के साथ सेलिब्रेट कर पा रहे हैं.
मां सुनीता ने बताया कि उनकी बेटी जयपुर में रहकर पढ़ाई करती है और बेटा नोएडा में रहता है. लेकिन लॉकडाउन के चलते कॉलेज बंद हो जाने से दोनों घर लौट आए हैं. सुनीता ने कहा कि वे बहुत खुश हैं, क्योंकि उनके दोनों बच्चे चार साल बाद घर पर हैं और उन्हें आज के दिन स्पेशल गिफ्ट भी दिया. सुनीता ने बताया उनके दोनों बच्चों ने सुबह उठकर ही पैर छूकर मां का आशीर्वाद लिया. आज परिवार के सभी लोगों के चेहरों पर अलग ही चमक देखने को मिल रही है.
यह भी पढ़ें- मदर्स डे स्पेशल : 'दुनिया में सब कुछ थम सकता है लेकिन मां का प्रेम कभी नहीं...'
बेटी टिनमीन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 4 साल से अपने परिवार से दूर थी और लॉकडाउन की वजह से उन्हें अपने घर लौटी हैं. टिनमीन ने बताया कि वह हर बार वीडियो कॉलिंग के जरिए अपनी मां को मदर्स-डे पर Wish करती थी. लेकिन इस बार Lockdown के चलते वह घर पर ही है और अलग ही अंदाज में मदर्स डे को स्पेशल बना रही हैं.
सुनीता के लिए LockDown लाया खुशियां
जहां एक ओर सभी कोरोना वायरस महामारी से परेशान हैं. देशभर में लॉकडाउन से परेशान हो रहे हैं. वहीं सुनीता के लिए लॉकडाउन काफी खुशियां लेकर आया है.