अजमेर. शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. जिले में बुधवार एक चोर को सूने मकान में घुसना उस समय महंगा पड़ गया, जब वहां मौजूद लोगों की नजर उस पर पड़ गई. ऐसे में चोर को पकड़कर लोगों ने जमकर धुनाई कर दी और उसे तब तक रस्सी से बांधे रखा, जब तक पुलिस नहीं आ गई.
घटना सात पिपली चौराहे की है. जहां सुबह एक युवक चोरी की नीयत से सूने मकान में घुसा. लेकिन उसकी बदकिस्मती ये रही कि बाहर चौराहे पर खड़े लोगों की नजर उस पर पड़ी और उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसकी पिटाई की गई. चोर की धुनाई के बाद अलवर गेट पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक चोर जिस मकान में घुसा था, वह काफी समय से बंद पड़ा हुआ था, लेकिन जैसे ही चोर ने चोरी की नियत से मकान में प्रवेश किया, तो वहां मौजूद खड़े लोगों ने उसे देख लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
यह भी पढ़ें: Big Action : भरतपुर जिले में सभी थानों के 304 वांछित अपराधियों पर इनाम घोषित
क्षेत्र वासियों का कहना है कि अक्सर सूने मकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. लेकिन इस घटनाओं पर लागाम लगाने में अजमेर पुलिस नाकाम साबित होती हुई नजर आ रही है. जिस तरह से लगातार पूरे देश में कोरोना महामारी के बाद बेरोजगारी बढ़ रही है, तो ऐसे में लगातार चोरी और साइबर क्राइम की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है.