अजमेर. शहर के दरगाह थाने में पिछले डेढ़ साल से तांत्रिक विश्वास बाबा की खोपड़ी पड़ी हुई थी. जिसके निस्तारण के लिए न्यायालय ने आदेश दिए थे. इन्हीं आदेशों के तहत गुरुवार को खोपड़ी का निस्तारण किया गया.
दरगाह थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने कहा कि थाना क्षेत्र स्थित पहाड़ी पर बने रूठी रानी महल के पास तांत्रिक विश्वास बाबा की उसके साथ रहने वाले बाबा ने ही हत्या कर दी थी. सितंबर 2019 में एफएसएल जांच के लिए बाबा की खोपड़ी को माल खाने में सुरक्षित रखवाया गया था. अब आरोपी के गिरफ्तार हो जाने के बाद एफएसएल की जांच रिपोर्ट आ जाने पर न्यायालय में प्रार्थना पत्र पेश करके खोपड़ी के निस्तारण की अनुमति मांगी गई.
इस पर न्यायाधीश गोविंद अग्रवाल ने खोपड़ी का तुरंत निस्तारण करने के आदेश दिए. थानाधिकारी दलबीर सिंह फौजदार ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर गुरुवार को मुस्लिम रीति रिवाज से खोपड़ी को उसी मजार में दफना दिया गया.
पढ़ें- अजमेरः दरगाह क्षेत्र में बढ़ाई जाएगी कैमरों की संख्या, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पैनी नजर
बता दें कि विश्वास बाबा तंत्र मंत्र की विद्या जानते थे और इसी विद्या को नहीं सीखाने से नाराज होकर सैयद हमीद ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी थी. इसके बाद आरोपी सैयद हमीद ने बाबा केशव को दफना भी दिया था. बारिश में जानवर चराने वाले लोगों ने अंग दिखने पर पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी सैयद हमीद को गिरफ्तार भी कर लिया था. मामले में चालान भी न्यायालय में पेश हो चुका है.