ETV Bharat / city

अजमेरः साल 2020 की सभी पेंडेंसी 6 दिनों में खत्म करने का लक्ष्य, पुलिस अधिक्षक ने दिए निर्देश - 2020 के आपराधिक मामलें

पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले के पुलिस अफसरों की अपराध समीक्षा बैठक ली. बैठक में जिले के सर्किल के अनुसार अपराध के आंकड़ों की समीक्षा की.

Crime Review Meeting in ajmer,  अजमेर में अपराध समीक्षा बैठक
पुलिस अधीक्षक ने अफसरों की अपराध समीक्षा बैठक ली
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 12:49 PM IST

अजमेर. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले के पुलिस अफसरों की अपराध समीक्षा बैठक ली. बैठक में जिले के अपराध नक्शे की समीक्षा करते हुए आगामी 6 दिनों में साल भर के लंबित प्रकरणों की त्वरित निस्तारण के आदेश भी दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने अफसरों की अपराध समीक्षा बैठक ली

पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले के सर्किल के अनुसार अपराध के आंकड़ों की समीक्षा की है. उन्होंने आगामी 6 दिनों में जिले भर में निरोधात्मक कार्रवाई में इजाफा करते हुए लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर जोर दिया है. पुलिस कप्तान ने जिले में हुए अपराध लॉ एंड ऑर्डर को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की है. इसके अलावा 9 साल के अंतिम 6 दिन में लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर भी जोर दिया है.

पढ़ेंः ब्रिटेन से कोटा लौटे 24 दिनों में 23 व्यक्ति, नए स्ट्रेन के चलते अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुनील कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशन सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्रीमान लाल मीणा सहित जिले के पुलिस उपाधीक्षक मौजूद रहे जिनको अपराधों को लेकर सभी से चर्चा की गई.

कार्रवाई में कमी

अपराध के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले साल 2019 में अब तक 11 हजार 336 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं, इस साल 10 हजार 810 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 8 हजार 318 प्रकरण आईपीसी में 2 हजार 492 एक्ट की कार्रवाई की गई.

जिलेभर में पेंडेंसी के मामले में दरगाह सर्किल में सबसे कम 11 फीसदी प्रकरण दर्ज हुए हैं. जबकि अन्य स्थानों पर नजर डाली जाए तो अजमेर दक्षिण के क्लॉक टावर थाने में महज सात फीसदी प्रकरण लंबित है जबकि अजमेर उत्तर से लाइन थाने में सर्वाधिक 39 और केकड़ी में 37 फीसदी प्रकरण लंबित है.

अजमेर. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले के पुलिस अफसरों की अपराध समीक्षा बैठक ली. बैठक में जिले के अपराध नक्शे की समीक्षा करते हुए आगामी 6 दिनों में साल भर के लंबित प्रकरणों की त्वरित निस्तारण के आदेश भी दिए हैं.

पुलिस अधीक्षक ने अफसरों की अपराध समीक्षा बैठक ली

पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने जिले के सर्किल के अनुसार अपराध के आंकड़ों की समीक्षा की है. उन्होंने आगामी 6 दिनों में जिले भर में निरोधात्मक कार्रवाई में इजाफा करते हुए लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर जोर दिया है. पुलिस कप्तान ने जिले में हुए अपराध लॉ एंड ऑर्डर को लेकर की जाने वाली व्यवस्थाओं पर चर्चा की है. इसके अलावा 9 साल के अंतिम 6 दिन में लंबित प्रकरणों के निस्तारण पर भी जोर दिया है.

पढ़ेंः ब्रिटेन से कोटा लौटे 24 दिनों में 23 व्यक्ति, नए स्ट्रेन के चलते अलर्ट मोड पर आया चिकित्सा विभाग

इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुनील कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण किशन सिंह भाटी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्रीमान लाल मीणा सहित जिले के पुलिस उपाधीक्षक मौजूद रहे जिनको अपराधों को लेकर सभी से चर्चा की गई.

कार्रवाई में कमी

अपराध के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो पिछले साल 2019 में अब तक 11 हजार 336 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं. वहीं, इस साल 10 हजार 810 प्रकरण दर्ज किए गए जिसमें 8 हजार 318 प्रकरण आईपीसी में 2 हजार 492 एक्ट की कार्रवाई की गई.

जिलेभर में पेंडेंसी के मामले में दरगाह सर्किल में सबसे कम 11 फीसदी प्रकरण दर्ज हुए हैं. जबकि अन्य स्थानों पर नजर डाली जाए तो अजमेर दक्षिण के क्लॉक टावर थाने में महज सात फीसदी प्रकरण लंबित है जबकि अजमेर उत्तर से लाइन थाने में सर्वाधिक 39 और केकड़ी में 37 फीसदी प्रकरण लंबित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.