देशभर में संचालित स्पेशल ट्रेनों में अजमेर से जबलपुर के लिए संचालित होने वाली स्पेशल ट्रेन रविवार को अजमेर से रवाना हुई. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का विशेष ध्यान रखा गया.
बता दें कि दो दिन पहले ही रेलवे की ओर से ट्रेन का आरक्षण प्रारंभ किया गया था. गाड़ी जबलपुर-अजमेर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा शनिवार को जबलपुर से प्रारंभ हुई है. यह ट्रेन प्रतिदिन रात 9 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 2:20 बजे अजमेर पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02282, अजमेर-जबलपुर सुपरफास्ट प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा भी रविवार से प्रारंभ हो गई. अजमेर से यह ट्रेन प्रतिदिन दोपहर 3:25 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 8.35 बजे जबलपुर पहुंचेगी.
पढ़ेंः कोरोना संक्रमित की मौत मामले में बड़ी लापरवाही उजागर...सरकार को भेजी गई रिपोर्ट
सोशल डिस्टेंसिंग की हुई पालना
वहीं ट्रेन रवाना होने से पहले सभी यात्रियों को सैनिटाइज करते हुए उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गई. उसके बाद यात्रियों को अजमेर से जबलपुर के लिए रवाना किया गया. यात्री अमरीन ने जानकारी देते हुए बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने अपने परिवार के साथ पहुंची थी और अब इस ट्रेन से जबलपुर के लिए रवाना हो रही है.