ETV Bharat / city

अजमेर : 70 साल से सरकारी भवन में चल रहे अस्पताल को किया गया शिफ्ट

70 साल से पुलिस लाइन स्थित सरकारी भवन में चल रहे अस्पताल की नींव अब हिल चुकी है. कोरोना संक्रमण काल के बीच यह फैसला पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा लिया गया है. जहां काफी संख्या में लोग अपना इलाज कराने पहुंचते थे, उस भवन से सरकारी डिस्पेंसरी को अब हटा दिया गया है.

ajmer latest news,  अजमेर की ताजा खबरें
सरकारी भवन में चल रहे अस्पताल को किया गया शिफ्ट
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 12:01 PM IST

अजमेर. पुलिस लाइन परिसर स्थित डिस्पेंसरी में जहां अब तक मरीजों का इलाज होता था. उसी जगह पर पुलिस अधिकारी और जवान कंप्यूटर में किताबी ज्ञान से खुद को अब अपडेट करेंगे. यहां लगभग 70 साल से पुलिस लाइन में स्थित सरकारी भवन में चल रहे अस्पताल की नींव अब हिल चुकी है. कोरोना संक्रमण काल के बीच यह फैसला पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा लिया गया है. जहां काफी संख्या में लोग अपना इलाज कराने पहुंचते थे, उस भवन से सरकारी डिस्पेंसरी को अब हटा दिया गया है.

सरकारी भवन में चल रहे अस्पताल को किया गया शिफ्ट

बता दें कि पुलिस लाइन में स्थित डिस्पेंसरी से मरीजों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पुलिस के कामकाज में भी इससे मुश्किलें आ रही थी. अब ऐसे में पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने डिस्पेंसरी को राजकीय बालूपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुलिस लाइन के पीछे QRT के लिए बनाए गए कमरे में ट्रांसफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें : एमबीएस अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, बुजुर्ग को एडमिट नहीं करने पर हुई मौत

सरकारी डिस्पेंसरी में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. प्रदीप जयसिंघानी बताते हैं कि अंग्रेजों के जमाने से इस भवन में सरकारी डिस्पेंसरी संचालित है. जिसे कभी भी हटाया नहीं गया, लेकिन कोरोना संक्रमण काल के बीच पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी को बालूपुरा स्थित QRT के भवन में शिफ्ट किया गया है. हालांकि अब यह डिस्पेंसरी कितने दिनों तक संचालित होगी, इसका उन्हें भी पता नहीं है. लेकिन काफी लोग राजकीय डिस्पेंसरी पुलिस लाइन पहुंचते थे, उनके सामने भी समस्या खड़ी हो चुकी है.

मरीजों को हो रही परेशानी

पूर्व पार्षद महेंद्र जादम ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों को तो जानकारी है कि अस्पताल को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है, लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है. ऐसे में उन्हें थोड़ी प्राब्लम हो सकती है.

अजमेर. पुलिस लाइन परिसर स्थित डिस्पेंसरी में जहां अब तक मरीजों का इलाज होता था. उसी जगह पर पुलिस अधिकारी और जवान कंप्यूटर में किताबी ज्ञान से खुद को अब अपडेट करेंगे. यहां लगभग 70 साल से पुलिस लाइन में स्थित सरकारी भवन में चल रहे अस्पताल की नींव अब हिल चुकी है. कोरोना संक्रमण काल के बीच यह फैसला पुलिस के बड़े अधिकारियों द्वारा लिया गया है. जहां काफी संख्या में लोग अपना इलाज कराने पहुंचते थे, उस भवन से सरकारी डिस्पेंसरी को अब हटा दिया गया है.

सरकारी भवन में चल रहे अस्पताल को किया गया शिफ्ट

बता दें कि पुलिस लाइन में स्थित डिस्पेंसरी से मरीजों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. पुलिस के कामकाज में भी इससे मुश्किलें आ रही थी. अब ऐसे में पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप ने डिस्पेंसरी को राजकीय बालूपुरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुलिस लाइन के पीछे QRT के लिए बनाए गए कमरे में ट्रांसफर कर दिया है.

यह भी पढ़ें : एमबीएस अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, बुजुर्ग को एडमिट नहीं करने पर हुई मौत

सरकारी डिस्पेंसरी में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. प्रदीप जयसिंघानी बताते हैं कि अंग्रेजों के जमाने से इस भवन में सरकारी डिस्पेंसरी संचालित है. जिसे कभी भी हटाया नहीं गया, लेकिन कोरोना संक्रमण काल के बीच पुलिस लाइन स्थित डिस्पेंसरी को बालूपुरा स्थित QRT के भवन में शिफ्ट किया गया है. हालांकि अब यह डिस्पेंसरी कितने दिनों तक संचालित होगी, इसका उन्हें भी पता नहीं है. लेकिन काफी लोग राजकीय डिस्पेंसरी पुलिस लाइन पहुंचते थे, उनके सामने भी समस्या खड़ी हो चुकी है.

मरीजों को हो रही परेशानी

पूर्व पार्षद महेंद्र जादम ने कहा कि क्षेत्रीय लोगों को तो जानकारी है कि अस्पताल को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया गया है, लेकिन बाहर से आने वाले लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है. ऐसे में उन्हें थोड़ी प्राब्लम हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.