अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) भर्ती 2022 के लिए 9760 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी (RPSC Sr Teacher Recruitment 2022) की है. आयोग की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित पूर्ण जानकारी दी गई है. आवेदन 11 अप्रैल से किए जा सकते हैं.
आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2022 में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, संस्कृत और उर्दू एवं पंजाबी विषयों के अध्यापकों की भर्ती निकाली गई है. भर्ती में अंग्रेजी के 1668 पद, गणित के 1613, संस्कृत के 1800, हिंदी के 1298, विज्ञान के 1565, सामाजिक विज्ञान के 1640, पंजाबी के 70 और उर्दू के 106 पदों सहित कुल 9760 पदों पर भर्ती होगी. विज्ञापन के अनुसार स्नातक एवं बीएड डिग्री अभयर्थी ही भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.
11 अप्रैल से किए जा सकते हैं आवेदन: पदों के लिए आवेदन 11 अप्रैल से किए जा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मई 2022 है. आयोग ने विषयवार परीक्षा की तिथि की अभी घोषणा नहीं की है. भर्ती के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी. शैक्षिक योग्यता में यूजीसी से मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री के साथ बीएड या डीएड होना जरूरी है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पूर्व अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट http://rpsc.rajasthan.gov.in पर दिए गए आवेदन से संबंधित जानकारी ले सकते हैं. इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए लिंक Apply online या एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in से लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में recruitment portal का चयन कर आवेदन फार्म भर सकते हैं.